कुछ मानसिक रोगी ऐसे होते हैं कि उन्हें शर्मनाक हरकत करने के बाद ज़रा भी पछतावा नही होता है। उन्हें इस बात का जरा भी इल्म नही होता है कि वो जो कर रहे हैं उससे समाज मे क्या मैसेज जाएगा या कोई उनके बारे में कोई क्या सोचेगा।
ऐसे मानसिक रोगियों को अपने परिवार का भी जरा ख्याल नही रहता है कि उनकी ऐसी शर्मनाक हरकतों के बाद उनके परिवार पर कितनी उंगलियां उठेंगी
दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनैशनल एयरपोर्ट से पुलिस ने एक ऐसे ही 56 साल के मानसिक रोगी को गिरफ़्तार किया जिसकी हरकत इतनी शर्मनाक थी कि सुनने वाला हर कोई भौंचक्का रह गया।
आपको बता दें कि इस सख्स को कथित तौर पर हैदराबाद से आ रहे विमान के अंदर हस्तमैथुन करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक शनिवार को हैदराबाद से दिल्ली आ रही इंडिगो की फ्लाइट में यह वाकया हुआ।
विमान में ही सवार एक 44 साल की महिला की शिकायत के बाद पुलिस ने रोहिणी के रहनेवाले इस शख्स को गिरफ्तार किया। अपनी शिकायत में महिला ने बताया है कि उसने फ्लाइट में अपने बगल में बैठे एक शख्स को पैंट की ज़िप खोलकर हस्तमैथुन करते हुए देखा।
पुलिस के मुताबिक महिला ने तुरंत इसकी जानकारी फ्लाइट अटेंडेंट्स को दी। इसके बाद महिला को दूसरी सीट पर बैठाया गया।
विमान के लैंड होने के बाद इस शख्स को गिरफ्तार कर लिया गया।