भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने पहली बार अनिल कुंबले से विवाद को लेकर ड्रेसिंग रूम के तनावों पर चुप्पी तोड़ी है। हालांकि उन्होंने कुछ न बोलकर भी बहुत कुछ बोल दिया। विराट कोहली ने कहा कि ड्रेसिंग रूम के मामले बाहर नहीं आएंगे।
विराट कोहली ने अनिल कुंबले से मतभेदों और उनके कोच पद से हटने पर कहा कि उन्होंने खुद ही ये निर्णय लिया। विराट कोहली ने कहा कि अनिल भाई (कुंबले) ने अपने विचार रखे और उन्होंने कोच पद से हटने का खुद से निर्णय लिया। हम उनके निर्णय का सम्मान करेंगे। चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान 11 प्रेस कॉन्फ्रेंस हुईं। हमारी अपनी मर्यादा है कि पिछले तीन-चार वर्षों में ड्रेसिंग रूम में जो भी कुछ हुआ उसकी पवित्रता बनाए रखने की कोशिश की गई।
विराट कोहली ने ड्रेसिंग रूम की बातों को वहीं तक सीमित रखने की कोशिश करते हुए कहा कि हम ड्रेसिंग रूम की बातों को वहीं तक रखेंगे। इस बात पर पूरी टीम सहमत है। उऩ्होंने कहा कि हमारे आपसी रिश्ते पवित्र और निजी हैं, जिन्हें मैं किसी सार्वजनिक मंच पर व्यक्त नहीं करूंगा।
विराट कोहली ने अनिल कुंबले पर बोलते हुए कहा कि उन्होंने एक क्रिकेटर के तौर पर देश के लिए जो कुछ किया है उसके लिए उनका बेहद सम्मान है।