Breaking News
BigRoz Big Roz
Home / Breaking News / भारत पाकिस्तान के कोल्ड वार पर विराट का पलटवार “जो अच्छा खेलेगा वो चैम्पियन बनेगा”

भारत पाकिस्तान के कोल्ड वार पर विराट का पलटवार “जो अच्छा खेलेगा वो चैम्पियन बनेगा”


आज भारत पाकिस्तान का हाईवोल्टेज मैच है ऐसे में भारत पाकिस्तान के खिलाडियों के बीच थोड़ा कोल्डवार भी होना लाज़मी है। लेकिन भारतीय कप्तान विराट कोहली ने यह कहकर ब्रेक लगा दिए की जो इस मैच को जीतेगा वो चैम्पियन कहलाया जायेगा।
चैंपियंस ट्रॉफी में रविवार को भारत और पाकिस्तान के बीच खेले जाने वाले फाइनल मुकाबले से पहले टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली और पाक कप्तान सरफराज अहमद मीडिया से मुखातिब हुए। दोनों ने टीम की तैयारियों के बारे में बात की। दोनों ही कप्तानों ने कहा कि ये मैच पिछले मैच से अलग है और दोनों ही टीमें सकारात्मक क्रिकेट खेलकर जीत हासिल करने की कोशिश करेंगी।

विराट ने कहा, मैं यह महसूस करता हूं कि यदि मैं तकनीकि रूप से सक्षम हूं तो मैं दुनिया के किसी भी गेंदबाज का सामना कर सकता हूं। इसे लेकर में कोई अतिरिक्त दबाव नहीं लेता हूं। मैं जो देखता हूं उन परिस्थितियों के आधार पर निर्णय लेता हूं। आप किसी खिलाड़ी के खिलाफ पहले खेले हैं या नहीं इससे किसी के अच्छे प्रदर्शन की गारंटी नहीं हो सकती।

कुछ टीमें बड़े विश्वास के साथ शुरुआत करती हैं उसके बाद बिखर जाती हैं। कुछ टीमों को शानदार शुरुआत नहीं मिलती है लेकिन वो बेहद शानदार तरीके से वापसी करती हैं जैसा कि पाकिस्तान ने किया है। हर कोई इस बात से वाकिफ है कि जैसे प्रतिभाशाली खिलाड़ी इस टीम में हैं वो अपने दिन किसी टीम को मात दे सकते हैं। ऐसी क्षमता उनकी टीम में हैं।

मैं हार्दिक जैसे खिलाड़ी को टीम में रखने का समर्थन करूंगा जो आपकी टीम को बहुत संतुलित करता है। यहां की जैसी परिस्थितियां हैं वहां एक गेंदबाज के रूप में वो सफल साबित हो सकता है। उसकी बल्लेबाजी बेशकीमती है यदि आप लक्ष्य का पीछा कर रहे हैं और आपको 8 रन प्रति ओवर की दर से रन बनाने और आपके पास विकेट ज्यादा नहीं हैं। वह ऐसा खिलाड़ी है जो ऐसी परिस्थिति में भी आपके लिए मैच जीत सकता है। उसे अपनी क्षमताओं में यकीन है और हमें उन पर यकीन है।

ये भारतीय क्रिकेटर होने का एक हिस्सा है। जब आप कुछ साल अच्छा प्रदर्शन करते हैं तो लोगों की आपसे आशाएं बढ़ जाती हैं। आपको इससे निपटने के लिए रास्ते ढूंढने पड़ते हैं आप इसे नजरअंदाज भी नहीं कर सकते आपको इसमें संतुलन बनाना पड़ेगा और मैदान में क्या करने की जरूरत है उसपर फोकस करना होगा। मुझे लगता है कि मैं अबतक संतुलन बनाने में कामयाब रहा हूं और कल भी अच्छा रहूंगा।

रिकॉर्ड जो पहले हुए हैं हम उसमें यकीन नहीं करते। न हम उस चीज के बारे में कभी सोचते हैं।एक टीम के रूप में हमारा लक्ष्य ये रहता है कि हम अच्छा खेलें और परिणाम हमारी तरफ आए। हर टीम का यही इंटेनशन रहता है। आप किसी भी मैच में ये सोच के नहीं जा सकते कि पिछले मैच आप कितनी बार जीते हैं आप उस अपोजिशन से। इस गेम में मैं काफी बार कह चुका हूं कि किसी टीम के पास जीतने की गारंटी नहीं है । क्रिकेट ऐसा खेल है जिसमें उस दिन जो टीम अच्छा खेलेगी वह जीत हासिल करेगी।

चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले में भारत और पाकिस्तान की टीमें एक-दूसरे से भिडेंगी। इस बड़े मैच से पहले पाकिस्तान के कप्तान सरफराज खान ने कहा कि हम पॉजिटिव क्रिकेट खेलकर भारत को हराने की कोशिश करेंगे। सरफराज ने कहा कि जब हम इस टूर्नामेंट में आए थे, तो हमें कोई भी फेवरिट नहीं मान रहा था। पर अब हमें लोगों का समर्थन मिल रहा है।

भारत-पाक मैच को लेकर होने वाले दबाव पर बोलते हुए सरफराज ने कहा कि हम मुकाबले के लिए तैयार हैं। इसमें कुछ अलग नहीं करना है। दबाव नहीं बढ़ने देना है। सरफराज ने कहा कि भारत-पाक मैच में काफी प्रेशर होता है। बॉउंड्री लगने के बाद दबाव आ जाता है। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हमनें बेहतर कमबैक किया है। हम ग्रॉउंड पर पॉजिटिव रहने का प्रयास करेंगे, तो रिजल्ट भी अच्छा आएगा।

पाक कप्तान ने कहा कि भारत के मैच के बाद हम बेहतर खेल रहे हैं। खासकर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हमनें बेहद शानदार प्रदर्शन किया। हमारी टीम को अच्छा समर्थन मिल रहा है। पाक आवाम का भी काफी समर्थन मिल रहा है। जब हम इन टूर्नामेंट में आए थे, तो हमारे साथ लोग नहीं थे। पर अब लोग समर्थन कर रहे हैं।

फाइनल मुकाबले की प्लेइंग इलेवन पर पूछे सवाल के जवाब में सरफराज ने कहा कि प्लेइंग इलेवन पर अभी आखिरी फैसला नहीं हुआ है। अब आमिर फिट हो गए हैं, तो उन्हें टीम में लाना ही होगा।

सरफराज ने फाइनल मुकाबले में टॉस जीतकर बल्लेबाजी या गेंदबाजी के सवाल पर कहा कि हम लक्ष्य का पीछा करना पसंद करते हैं। यहां विकेट बाद में अच्छा हो जाता है। ऑउटफील्ड तेज है। ऐसे में लक्ष्य का पीछा करना आसान हो जाता है। हमारी स्ट्रैटजी हर मैच के लिए अलग अलग बनती है। वैसे भी मैच को जीतने के लिए विकेट लेना काफी अहम होता है। खासकर मिडिल ऑर्डर को जल्दी से निपटाना।

सरफराज ने नए खिलाड़ियों की तारीफ करते हुए कहा कि हमारे यंगस्टर्स बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं, चाहे फहीम हो या फखर जमान। सरफराज खान ने फाइनल मुकाबले को लेकर कहा कि हम चैंपियंस ट्रॉफी में अटैकिंग क्रिकेट खेल रहे हैं। हमारा मिडिल ऑर्डर बेहतर प्रदर्शन कर रहा है। पॉजिटिव क्रिकेट खेलेंगे, तो बेहतर रिजल्ट आएगा। हम फाइनल में भी अच्छा खेलेंगे।

Follow us :

Check Also

चंद्रशेखर बावनकुले ने मराठी को शास्त्रीय भाषा का दर्जा मिलने पर पीएम मोदी का जताया आभार

मराठी को शास्त्रीय भाषा का दर्जा दिए जाने को लेकर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष और राजस्व …

Leave a Reply

error

Enjoy khabar 24 Express? Please spread the word :)

RSS
Follow by Email
YouTube
YouTube
Set Youtube Channel ID
Pinterest
Pinterest
fb-share-icon
LinkedIn
LinkedIn
Share
Instagram
Telegram
WhatsApp