Breaking News
BigRoz Big Roz
Home / Kerala / सफर के लिए तैयार कोच्चि मेट्रो, पीएम मोदी ने उद्घाटन के बाद की सवारी

सफर के लिए तैयार कोच्चि मेट्रो, पीएम मोदी ने उद्घाटन के बाद की सवारी

 

 
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज केरल मेट्रो के पहले फेज का उद्घाटन किया। इस उद्घाटन के साथ केरल में मेट्रो का व्यावसासिक संचालन आज शनिवार से शुरू हो गया है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सुबह कोच्चि के आईएनएस गरुण नेवल एयर स्टेशन पहुंचे और कोच्चि मेट्रो का उद्घाटन किया। उद्घाटन के बाद पीएम मोदी ने कोच्चि मेट्रो की सवारी भी की। मोदी ने केरल के दक्षिणी नौसेना कमान के एयर टर्मिनल से पलारीवत्तोम स्टेशन तक यात्रा की। एयर टर्मिनल पर केरल के राज्यपाल पी.सदाशिवम, मुख्यमंत्री पिनराई विजयन, अभिनेता सुरेश गोपी और भाजपा के वरिष्ठ नेताओं ने मोदी का स्वागत किया। दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन के प्रमुख सलाहकार ई. श्रीधरन ने पलारीवत्तोम पर मोदी की अगवानी की।

इस दौरान मोदी के साथ सूचना एवं प्रसारण मंत्री एम. वेंकैया नायडू सहित राज्य और केंद्र के गणमान्य लोग थे। इस यात्रा के दौरान श्रीधरन परियोजना की जानकारियों से वाकिफ करा रहे थे। आम जनता के लिए मेट्रो सोमवार से सुबह छह बजे से खुल जाएगी। इस मेट्रो को देश का पहला मल्टी मॉडल ट्रांसपोर्ट सिस्टम होने का दावा किया जा रहा है। कोच्चि मेट्रो के शुरू होने से क्षेत्रीय संपर्क में सुधार आने और कोच्चि में ट्रैफिक की भीड़भाड़ में कमी आने की उम्मीद है। पीएम मोदी यहां एक सार्वजनिक सभा को भी संबोधित करेंगे।

Check Also

Nagpur Violence पर बड़ा खुलासा, इस प्लानिंग के साथ आए थे दंगाई

नागपुर की हिंसा इस कदर हिंसक रूप धारण कर लेगी किसी ने सोचा तक नहीं …

Leave a Reply