Breaking News
BigRoz Big Roz
Home / Breaking News / बंगाल में बांग्ला पर आफ़त, दार्जिलिंग में घमासान

बंगाल में बांग्ला पर आफ़त, दार्जिलिंग में घमासान

 

 

 
बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने महाराष्ट्र की तर्ज़ पर भाषा और क्षेत्रवाद की राजनीति करते हुए शिक्षा में बांग्ला भाषा को अनिवार्य करने पर जो बवाल मचा है वो अभी तक थमने का नाम नहीं ले रहा है।
बंगाल के कई हिस्सों में बांग्ला भाषा की अनिवार्यता की वजह से विरोध प्रदर्शन हो रहा है। बंगाल की एक तरफ समुंद्री सीमा तो कई सीमायें जो बिहार, उड़ीसा, सिक्किम, असम और बांग्लादेश हैं। यहाँ पर कई भाषाएँ बोली जाती हैं। हिंदी भी काफी प्रचलित भाषा है।
इसी बात को लेकर पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग में नारी मोर्चा की ओर से गोरखा जनमुक्ति मोर्चा ( जीजेएम) के सहायक जनरल बिनय तमांग के आवास पर पार्टी ऑफिस में रेड के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रही हैं। विरोध प्रदर्शन उग्र होने पर सेना ने उनसे निपटने के लिए प्रदर्शकारियों पर आंसू गैस के गोले छोड़े हैं।
वहीं पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने दार्जिलिंग देव बोर्ड्स के सदस्यों, एडीजी (कानून-व्यवस्था), डीजी बंगाल पुलिस, चीफ सेक्रटरी, गृह सचिव के साथ उच्च स्तरीय बैठक की। एडीजी लॉ एंड ऑर्डर ने बताया कि जीजेएम के समर्थकों ने पुलिस पर गोलीबारी शुरू की और पुलिस वाहनों को आग लगा दिया। इस दौरान 1 जीजेएम समर्थक की फायरिंग में मौत भी हुई है। वहीं विरोध-प्रदर्शन को देखते हुए सुरक्षा बलों ने रबर की गोलियों का इस्तेमाल किया।

 

 

 

गोरखा जनमुक्ति मोर्चा ( जीजेएम) की ओर से राज्य की ममता बनर्जी सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन बंदी लगातार जारी है। बंदी के कारण रास्ते में हजारों पर्यटक फंसे हैं, जिन्हें कहीं आने- जाने में बहुत परेशानी हो रही है। साथ ही खाने- पीने के लाले पड़ रहे हैं।
गौरतलब है कि शुक्रवार को गोरखा जनमुक्ति मोर्चा (जीजेएम) नेता बिमल गुरुंग ने ममता पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी पर निशाना साधा था। उन्होंने कहा था कि पुलिस प्रशासन ने ममता बनर्जी के आदेश पर मेरे घर और ऑफिस में अवैध तरीके से छापा मारा है। उन्होंने आगे कहा था कि इस तरीके के रवैये से लोकतंत्र खतरे में है।

गुरुंग ने कहा था कि हमारी पार्टी के सदस्य और विपक्षी पार्टियां इस क्रूरता पूर्ण रवैये का उत्तर देंगे। पश्चिम बंगाल सरकार ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जीजेएम पार्टी के सिंगमारी कार्यालय सहित दार्जिलिंग के कई स्थानों पर सेना की तैनाती कर दी थी।

बताते चलें कि पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग में पुलिस ने गोरखा जनमुक्ति मोर्चा (जीजेएम) दल पर लगातार शिकंजा कसने की कोशिश की है। पुलिस ने जीजेएम के प्रमुख बिमल गुरुंग के दार्जिलिंग में स्थित ऑफिस पर छापेमारी की है। न्यूज एजेंसी एएनआई की खबर के मुताबिक पुलिस ने ऑफिस से हथियार और पैसे बरामद किए हैं।मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक समर्थक इस छापेमारी से इस कदर नाराज हो गए हैं कि वे बेकाबू हो गए हैं और थाने को भी आग के हवाले कर दिया गया है। पुलिस ने जीजेएम के ऑफिस को सील कर दिया है और हालात पर काबू पाने के लिए भारी पुलिस बल तैनात कर दिया है।

इससे पहले दार्जिलिंग में अनिश्चितकालीन बंद के दौरान जीजेएम समर्थकों ने कई जगह पुलिस वालों पर पथराव किया था। आंदोलनकारियों ने सरकारी दफ्तरों को बंद कराने का प्रयास किया। उग्र प्रदर्शनकारियों को काबू में करने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा। बांग्ला भाषा के साथ-साथ अब अलग गोरखालैंड की मांग के समर्थन में जीजेएम ने बंद की अपील की है। अनिश्चितकालीन बंद के दूसरे दिन गोरखा जनमुक्ति मोर्चा के समर्थक सरकारी दफ्तरों को जबरन बंद कराते देखे गए। सोमवार को कई सरकारी दफ्तरों में आग लगाने की घटना को देखते हुए तमाम दफ्तरों की सुरक्षा बढ़ा दी गई। बता दें कि जीजेएम राज्य में सीएम ममता बनर्जी की ओर से बांग्ला भाषा को अनिवार्य करने के आदेश के बाद विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।


Discover more from Khabar 24 Express Indias Leading News Network, Khabar 24 Express Live TV shows, Latest News, Breaking News in Hindi, Daily News, News Headlines

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Check Also

Ghaziabad से Bangladesh तक मौत का कारोबार Medical Store वाला Saurabh Tyagi कैसे बना कफ सिरप का किंग?

Ghaziabad से Bangladesh तक मौत का कारोबार Medical Store वाला Saurabh Tyagi कैसे बना कफ सिरप का किंग?

Leave a Reply

Discover more from Khabar 24 Express Indias Leading News Network, Khabar 24 Express Live TV shows, Latest News, Breaking News in Hindi, Daily News, News Headlines

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading