Breaking News
BigRoz Big Roz
Home / World / लंदन में एक बल्डिंग में लगी भीषण आग से फैली अफरातफरी

लंदन में एक बल्डिंग में लगी भीषण आग से फैली अफरातफरी

 

 

 

 

लंदन की जिस बल्डिंग में आग लगी है उसका मंजर बिलकुल 9/11 वर्ड ट्रेड सेंटर जैसा भयानक लग रहा था।
पश्चिमी लंदन की एक बिल्डिंग ग्रेनफेल टावर में भीषण आग लग गई है। कई घंटों से लगी आग इस कदर फैली है कि पूरी 27 मंजिला बिल्डिंग जलकर खाक हो गई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक करीब 40 दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं और 200 कर्मी बचाव कार्य में लगे हुए हैं।
बताया जा रहा है कि हालाता ऐसे हुए कि किसी को बिल्डिंग के पाइप्स से लटक कर उतरना पड़ा है तो कई को खिड़कियों से कूदना पड़ा है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अभी तक दो लोगों को नुकसान पहुंचा है, जिन्हें नजदीक के अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया है। बताया जा रहा है कि 127 फ्लैट्स बिल्डिंग में दूसरी मंजिल पर स्थानीय समय अनुसार सुबह करीब 1.16 बजे आग लगी थी। हालात ये हो गए हैं कि पूरी बिल्डिंग आग की चपेट में आ गई है। 1974 से बनीं इस बिल्डिंग में बचाव कार्य जारी है और दमकल कर्मी आग को बुझाने की हर कोशिश कर रहे हैं।

Check Also

शिवजयंतीच्या दिनी डॉ.निलेश राणे यांचा मानाच्या शिवभूषण पुरस्काराने गौरव

भुसावळ (जि.जळगांव) येथे शिवजयंतीनिमित्त डॉ. निलेश राणे यांना त्यांच्या देश व परदेशातील उल्लेखनीय कार्याबद्दल मानाचा …

Leave a Reply