Breaking News
BigRoz Big Roz
Home / Breaking News / रूस में हुआ मोदी का जोरदार स्वागत, मोदी पुतिन मनाएंगे 70 सालों के संबंधों का जश्न

रूस में हुआ मोदी का जोरदार स्वागत, मोदी पुतिन मनाएंगे 70 सालों के संबंधों का जश्न

 

 
6 दिवसीय दौरे पर चार देशों की यात्रा पर निकले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रूस के सेंट पीटर्सबर्ग पहुंच गए हैं। पीएम मोदी यहां शहीद स्मारक पर पहुंचे हैं और उनका वहां जोरदार स्वागत हुआ है। पीएम मोदी ने लेनिनग्राद पर कब्जे के दौरान मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि दी है।

मोदी रूसी राष्ट्रपति ब्लादीमिर पुतिन के साथ 18वें भारत-रूस सालाना सम्मेलन में हिस्सा लेंगे। इसके बाद वह 2 जून को सेंट पीटर्सबर्ग इंटरनेशनल इकोनॉमिक फोरम को संबोधित करेंगे। मोदी इसे रूस के राष्ट्रपति ब्लादीमिर पुतिन के साथ संयुक्त रूप से संबंध करेंगे। फोरम में भारत इस बार मेहमान देश है। इसे दोनों देशों के 70 साल पुराने रिश्तों के जश्न के तौर पर देखा जा रहा है।

मोदी की रूस यात्रा बेहद अहम मानी जा रही है क्योंकि पुतिन के साथ उनकी इस मुलाकात को अक्टूबर में ब्रिक्स सम्मेलन और फिर यहीं 17वें भारत-रूस वार्षिक सम्मेलन में रूसी राष्ट्रपति की भागीदारी की निरंतरता में हो रही है। मोदी 1 जून को सेंट पीटर्सबर्ग में होंगे। वह यहां भारत-रूस सालाना सम्मेलन में पुतिन के साथ हिस्सा लेंगे औैर 12 समझौतों पर हस्ताक्षर करेंगे।

Check Also

Meerut के Saurabh हत्याकांड पर मुस्कान की मां का बड़ा बयान, हमारी बेटी ही अय्याश थी

Meerut के Saurabh हत्याकांड पर मुस्कान की मां का बड़ा बयान, हमारी बेटी अय्याश थी

Leave a Reply