दे दनादन क्रिकेट में मुंबई इंडियंस ने कोलकाता के ऊपर रोमांचक जीत दर्ज की है। ये जीत मुम्बई के लिए बहुत मायने तो नहीं रखती थी क्योंकि मुम्बई पॉन्ट्स के मामले में पहले ही टॉप पर है और प्लेऑफ में पहुँच चुकी है। लेकिन जीत जीत होती है जो कोलकाता को नहीं मिली।
कोलकाता के ईडेन गार्डन में कोलकाता को 9 रन से मात देकर मुंबई ने आईपीएल के लीग दौर का अंत जीत के साथ किया। 14 मैचों में 10 जीत के साथ मुंबई अंक तालिका में पहले पायदान पर पहुंच गई है। घरलू मैदान पर जीत के लिए 174 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी कोलकाता निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट खोकर केवल 164 रन ही बना सकी। यह साल 2012 के बाद कोलकाता की अपने घर में रनों का पीछा करते हुए पहली हार है। यह मुंबई की मौजूदा सीजन की 10वीं जीत है। इससे पहले उसे पिछले 2 मैचों हार का सामना करना पड़ा था। लेकिन जीत के साथ लीग दौर का अंत करना उसके लिए अच्छा संकेत है।
मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कोलकाता को जीत के लिए 174 रनों का लक्ष्य दिया था। टारगेट का पीछा करने उतरी कोलकाता का कोई भी बल्लेबाज उन्हें जीत के दरवाजे तक नहीं पहुंचा सका। केकेआर पारी की शुरुआत से अंत तक नियमित अंतराल पर विकेट खोती रही। 174 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी केकेआर की ओर से क्रिस लिन और सुनील नरेन आए। ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करने वाले सुनील नरेन इस मैच में कोई कमाल नहीं दिखा सके और बिना खाता खोले साउदी की गेंद का शिकार हो गए। बड़ा शॉट खेलने के प्रयास में नरेन हार्दिक पांड्य को कैच दे बैठे। कोलकात को दूसरा झटका कप्तान गौतम गंभीर के रूप में लगा वह 21 रन बनाकर चलते बने। इसके बाद बल्लेबाजी करने आए रॉबिन उथप्पा भी कुछ खास कमान न कर सके और 5वें ओवर की छठी गेंद पर 2 रन बनाकर आउट हो गए।
टीम ने 11 गेंद के अंतराल में ही अपने तीन बेशकीमती विकेट गंवा दिए। टीम को चौथा झटका क्रिस लिन के रूप में 6.2 ओवर में लगा। यूसुफ पठान आउट होने वाले 5वें बल्लेबाज थे वहीं कॉलिन डे ग्रैंडहेम का विकेट गिरते ही कोलकाता की आधी टीम पवेलियन लौट चुकी है। ग्रैंडहोम 29 रन बनाकर हार्दिक पांड्या की गेंद पर आउट होने वाले छठे खिलाड़ी थे। केकेआर की तरफ से बेहतरीन बल्लेबाजी करने वाले मनीष पांडे हार्दिक पांड्या की गेंद पर 33 रन बनाकर आउट होने वाले सातवें प्लेयर रहे। मैच के आखिरी मोड़ पर केकेआर को आठवां झटका कुलदीप यादव के रूप में लगा। वह साउथी की गेंद पर 16 रन बनाकर चलते बने। अंतिम ओवर में कोलकाता को जीत के लिए 15 रन की दरकार थी लेकिन हार्दिक की धारदार गेंदों के सामने ट्रेंट बोल्ट और उमेश यादव की जोड़ी केवल 5 रन जोड़ सकी।
मुंबई की जीत के बाद अब कल पंजाब और पुणे के बीच खेले जाने वाला मुकाबला बेहद अहम हो गया है। उस मैच के परिणाम से यह फैसला होगा कि मुंबई की प्लेऑफ में किस टीम से भिडंत होगी। यदि कल पुणे की जीत होती है तो पुणे अंक तालिका में 18 अंक के साथ दूसरे स्थान पर पहुंच जाएगी। यदि पंजाब मैच जीतती है तो दूसरे पायदान पर मौजूद गत विजेता हैदराबाद से उसका मुकाबला होगा।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई के लिए ओपनिंग करने सौरभ तिवारी और लिंडल सिमंस उतरे। मुंबई ने इस मैच के लिए टीम में 6 बदलाव किए थे। मुंबई को पहला झटका सिमंस के रूप में लगा। सिमंस ने 5 गेंदें खेली और बिना खाता खोले बोल्ट का शिकार बने। कप्तान रोहित शर्मा ने टीम को खराब शुरुआत से उबारने में सौरभ का बखूबी साथ दिया, लेकिन वह भी 21 गेंदों में 27 रन बनाकर पेवेलियन लौट गए। दूसरे विकेट के लिए रोहित और सौरभ के बीच 57 रनों की साझेदारी हुई और मुंबई शुरुआती झटकों से उबरी।
मुंबई को तीसरा झटका सौरभ के रुप में लगा। बेहतरीन बल्लेबाजी कर रहे सौरभ रन लेने की जल्दबाजी में अपना विकेट गंवा बैठे। सौरभ ने 41 गेंदों की पारी में 9 चौकों की मदद से 51 रन बनाए। सौरभ और रायडू के तीसरे विकेट के लिए 61 रन जोड़कर मजबूती स्थिति में पहुंचाया। ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर रहे रायडू 19 ओवर में आउट हो गए। रायडू कुलदीप यादव की गेद पर स्टंप हो गए। पोलार्ड भी ज्यादा देर मैदान पर टिक नहीं सके और ट्रेंट बोल्ट की फुलटॉस गेंदों को बाउंडरी के बाहर पहुंचाने के चक्कर में आउट हो गए। गेंद बल्ले पर सही तरह नहीं और तीस गज के दायरे में यूसुफ पठान को कैद दे बैठे। क्रूणाल शून्य और हार्दिक पांड्या 1 रन बनाकर नाबाद रहे। मुंबई ने निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 173 रन बनाए ।