बॉलीवुड की इस स्टार ने यह कहकर सनसनी मचा दी कि वो पोर्नस्टार बनना चाहती हैं, ये और कोई नहीं बल्कि बॉलीवुड स्टार अलिसा खान है, उत्तरप्रदेश के गाज़ियाबाद की रहने वाली अलिसा खान बॉलीवुड और साउथ की कई फिल्मों में काम कर चुकी हैं लेकिन इन दिनों पोर्नस्टार से बॉलीवुड स्टार बनी सनी लियोनी जैसी कथित एक्ट्रेस से आहत हैं।
अलिसा के मुताबिक सनी लियोनी में ऐसा क्या है जो उनमें नही? वो अच्छी एक्टिंग कर सकती हैं अच्छे ग्लैमरस रोल कर सकती हैं, अलिसा के मुताबिक उनका फिगर किसी एक्ट्रेस से कम नहीं हैं, वो स्क्रिप्ट के हिसाब से बोल्ड सीन कर सकती हैं फिर सनी लियोनी जैसी पोर्नस्टार बॉलीवुड में क्यों?
अलिसा ने ख़बर 24 एक्सप्रेस से खास बातचीत में बताया कि अगर पोर्न स्टार बनके ही काम मिलता है तो वो ही सही। हम भी पोर्न स्टार बन जाते हैं।
अगर बॉलीवुड के डायरेक्टर्स को एक्टिंग से ज्यादा पोर्नस्टार का जिस्म पसंद हैं तो अब वो ही सही।
ऐसा नहीं है कि हम अच्छी एक्टिंग नहीं कर सकते या स्क्रिप्ट के हिसाब से हम ग्लैमरस या बोल्ड रोल नहीं कर सकते, अगर स्क्रिप्ट अच्छी हो तो हम भी वो सब कर सकते हैं जो सनी लियोनी करती है। लेकिन सनी लियोनी एक्टिंग नहीं कर सकती वो सिर्फ अपना जिस्म दिखा सकती है।
आपको बता दें कि अलिसा खान डायरेक्टर विक्रम भट्ट की एक मूवी में बतौर हीरोइन काम कर चुकी हैं इसमें इनके हीरो किसिंग स्टार इमरान हाशमी रहे हैं। और अलिसा खुद गाजियाबाद के नबाव खानदान से ताल्लुक रखती हैं।
जब हमने अलिसा से पूँछा कि ये उनका पब्लिसिटी स्टंट तो नहीं है तो अलिसा खान ने हमसे कहा कि ऐसा नहीं है आजकल बॉलीवुड में ये ट्रेंड चल रहा है कि जबतक आप बदनाम नहीं हैं तब तक आपका नाम नहीं है। क्योंकि बॉलीवुड में सिर्फ स्टार्स के बच्चों का कब्ज़ा है कोई नया स्टार आता है तो वो भी उन्हीं के घर से आता है और कोई बाहर से अच्छा स्टार आ जाए तो उसे उस भीड़ का हिस्सा बन जाना पड़ता है जहाँ उसको देखने सुनने वाला कोई नहीं और वो भीड़ में ही खोकर रह जाता है। ऐसे लोगों को जबरदस्त पापड़ बेलने पड़ते हैं इसके बाबजूद उनको काम नहीं मिल पाता है।
अलिसा कहती हैं कि सनी लियोनी जैसी बदनाम एक्ट्रेस आकर थोड़े समय में ढेर सारा काम, नाम, पैसा, शौहरत सब कमा जाती हैं, लेकिन यहाँ के स्टेगलर्स को काम नहीं मिल पाता है।
इसीलिए उन्होंने ऐसा कहा जिससे कि बॉलीवुड के लोग सोचने पर मजबूर हो जाएं और जो अच्छे लोग काम से महरूम होते हैं उन बेचारों को भी थोड़ी सी एहमियत मिल सके।
(ये सभी अंश अलिसा खान से बातचीत का हिस्सा हैं)
एक्सक्लूसिव
ख़बर 24 एक्सप्रेस
ilove is porn star ..is gud wark
Meri jan tum to gajab lagti ho
Nice thinking, atleast you are thinking for others Strugglers, you are the real star god bless you Alisa Khan
Aisa nahi bolna chahiye agar aapko industry me kaam nahi milega to aap porn star ban jaogi? Aap itni achi hai sundar hain talented hai aapko to kahi bhi work mil jayega or aap waha par bahut kuch kar sakti hai Porn star banke kitne din kitne sal kam kar paugi
If you want t0 become pornstar the I would like to become your hero 😉 😉 😊
फिर तो मसति दिखाओ