Breaking News
BigRoz Big Roz
Home / Breaking News / पूर्व DGP प्रशांत कुमार बने UPESSC के चेयरमैन, मुख्यमंत्री योगी ने सौंपी बड़ी जिम्मेदारी

पूर्व DGP प्रशांत कुमार बने UPESSC के चेयरमैन, मुख्यमंत्री योगी ने सौंपी बड़ी जिम्मेदारी

Bureau Report | Akhil Agrawal | Lucknow, UP



लखनऊ। उत्तर प्रदेश प्रशासनिक हलकों से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश के पूर्व पुलिस महानिदेशक (DGP) प्रशांत कुमार को उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग (UPESSC) का नया अध्यक्ष नियुक्त किया है।

इस नियुक्ति के साथ ही राज्य की शिक्षा और भर्ती व्यवस्था में प्रशासनिक अनुभव के इस्तेमाल की दिशा में सरकार ने बड़ा कदम उठाया है।

1990 बैच के वरिष्ठ IPS अधिकारी प्रशांत कुमार मई 2025 में पुलिस महानिदेशक के पद से सेवानिवृत्त हुए थे। सेवानिवृत्ति के बाद से ही यह कयास लगाए जा रहे थे कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने भरोसेमंद और अनुभवी अधिकारी को किसी अहम जिम्मेदारी से जरूर नवाजेंगे। अब उनकी UPESSC चेयरमैन के रूप में नियुक्ति ने इन अटकलों पर मुहर लगा दी है।

प्रशांत कुमार का कार्यकाल तीन वर्षों का होगा। अपने लंबे प्रशासनिक करियर के दौरान उन्होंने कानून-व्यवस्था, पुलिस सुधार और प्रशासनिक सख्ती के लिए अलग पहचान बनाई। सरकार को उम्मीद है कि उनके अनुभव से शिक्षा सेवा चयन आयोग की कार्यप्रणाली में पारदर्शिता और दक्षता आएगी।

गौरतलब है कि प्रशांत कुमार का पारिवारिक प्रशासनिक बैकग्राउंड भी मजबूत रहा है। उनकी पत्नी डिम्पल वर्मा, जो पूर्व IAS अधिकारी हैं, वर्तमान में रेरा (RERA) की सदस्य के पद पर तैनात हैं। ऐसे में दोनों ही प्रशासनिक व्यवस्था में अहम भूमिकाएं निभा रहे हैं।

पूर्व DGP प्रशांत कुमार की इस नई जिम्मेदारी को योगी सरकार के भरोसे और प्रशासनिक निरंतरता के तौर पर देखा जा रहा है। माना जा रहा है कि उनकी नियुक्ति से UPESSC के माध्यम से होने वाली भर्तियों में समयबद्धता और पारदर्शिता को और मजबूती मिलेगी।

Tags:
पूर्व DGP प्रशांत कुमार, UPESSC चेयरमैन, योगी आदित्यनाथ, उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग, IPS प्रशांत कुमार, UP News, UP Government Appointment


Discover more from Khabar 24 Express Indias Leading News Network, Khabar 24 Express Live TV shows, Latest News, Breaking News in Hindi, Daily News, News Headlines

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Check Also

Jalgaon News: स्कूल गई 9 साल की बच्ची रहस्यमय ढंग से लापता, गांव के बाहर मिला बैग, 3 दिन बाद भी कोई सुराग नहीं

Jalgaon News: स्कूल गई 9 साल की बच्ची रहस्यमय ढंग से लापता, गांव के बाहर मिला बैग, 3 दिन बाद भी कोई सुराग नहीं

Leave a Reply

Discover more from Khabar 24 Express Indias Leading News Network, Khabar 24 Express Live TV shows, Latest News, Breaking News in Hindi, Daily News, News Headlines

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading