Breaking News
BigRoz Big Roz
Home / Breaking News / Bulandshahr News: Dr. NK Goyal की कथित लापरवाही से महिला की मौत? इंजेक्शन के बाद बिगड़ी हालत, शव सड़क पर रखकर परिजनों का हंगामा

Bulandshahr News: Dr. NK Goyal की कथित लापरवाही से महिला की मौत? इंजेक्शन के बाद बिगड़ी हालत, शव सड़क पर रखकर परिजनों का हंगामा

Crime Report | Lokendra Raj Singh | Bulandshshr News | Khabar 24 Express

Bulandshahr (बुलंदशहर) से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां नगर पालिका के पास स्थित एक निजी चिकित्सक Dr. NK Goyal पर इलाज में गंभीर लापरवाही के आरोप लगे हैं। आरोप है कि इंजेक्शन लगाने के कुछ ही मिनटों बाद एक महिला की हालत अचानक बिगड़ गई और बाद में उसकी मौत हो गई। घटना के बाद गुस्साए परिजनों ने महिला का शव सड़क पर रखकर जमकर हंगामा किया, जिससे इलाके में अफरा-तफरी और लंबा जाम लग गया।

DR. NK Goyal के क्लिनिक से जुड़ा पूरा मामला

मृतका की पहचान अनारो देवी (60 वर्ष) पत्नी मुन्नालाल, निवासी मोहन कुटी, Bulandshahr के रूप में हुई है। परिजनों के अनुसार, अनारो देवी पिछले करीब एक सप्ताह से Dr. NK Goyal के निजी क्लिनिक में इलाज करा रही थीं।

परिजनों का आरोप है कि सोमवार सुबह जब अनारो देवी इलाज के लिए क्लिनिक पहुंचीं, तो Dr. NK Goyal ने उन्हें एक इंजेक्शन लगाया। इंजेक्शन लगते ही महिला की हालत तेजी से बिगड़ने लगी। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, मरीज के मुंह से झाग आने लगे और वह तड़पने लगी।

जिला अस्पताल पहुंचने से पहले ही चली गई जान

स्थिति गंभीर होने पर डॉक्टर ने परिजनों से महिला को तुरंत जिला चिकित्सालय Bulandshahr ले जाने को कहा। परिजन आनन-फानन में महिला को अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

महिला की मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। इसके बाद गुस्साए परिजन शव को वापस Dr. NK Goyal के क्लिनिक के बाहर लेकर पहुंचे और सड़क पर शव रखकर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया।

नगर पालिका के पास जाम, पुलिस-प्रशासन मौके पर

हंगामा बढ़ने के कारण Bulandshahr नगर पालिका के पास सड़क पर लंबा जाम लग गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को संभालने की कोशिश शुरू की। परिजन डॉक्टर के खिलाफ सख्त कार्रवाई और क्लिनिक को सील करने की मांग कर रहे हैं।

पहले भी लग चुके हैं गंभीर आरोप?

मृतका के भतीजे सुंदर ने आरोप लगाया कि यह मौत सीधे तौर पर डॉक्टर की लापरवाही का नतीजा है। वहीं स्थानीय निवासी नरेश ने दावा किया कि उनके परिवार की एक महिला की मौत भी पहले Dr. NK Goyal के इलाज के दौरान हो चुकी है। इन आरोपों ने मामले को और गंभीर बना दिया है।

CMO Bulandshahr का बयान, जांच के आदेश

पूरे मामले पर CMO Bulandshahr ने संज्ञान लेते हुए जांच की बात कही है। स्वास्थ्य विभाग की टीम से रिपोर्ट मांगी गई है। प्रशासन का कहना है कि जांच के बाद ही यह स्पष्ट हो पाएगा कि महिला की मौत मेडिकल लापरवाही का मामला है या नहीं।

सवालों के घेरे में Dr. NK Goyal

सबसे बड़ा सवाल यही है….

  • क्या इंजेक्शन देने से पहले जरूरी जांच की गई थी?
  • क्या दवा या इंजेक्शन से एलर्जी की जानकारी ली गई थी?
  • अगर लापरवाही हुई है, तो क्या Dr. NK Goyal पर कार्रवाई होगी?

फिलहाल Bulandshahr में माहौल तनावपूर्ण बना हुआ है और परिजनों का गुस्सा थमता नजर नहीं आ रहा।


Disclaimer

यह समाचार परिजनों के आरोप, प्रत्यक्षदर्शियों की जानकारी और प्रशासनिक बयानों पर आधारित है। मामले की जांच जारी है। जब तक आधिकारिक जांच पूरी नहीं होती, तब तक किसी भी व्यक्ति को दोषी ठहराना उचित नहीं होगा।



Discover more from Khabar 24 Express Indias Leading News Network, Khabar 24 Express Live TV shows, Latest News, Breaking News in Hindi, Daily News, News Headlines

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Check Also

Jalgaon News: स्कूल गई 9 साल की बच्ची रहस्यमय ढंग से लापता, गांव के बाहर मिला बैग, 3 दिन बाद भी कोई सुराग नहीं

Jalgaon News: स्कूल गई 9 साल की बच्ची रहस्यमय ढंग से लापता, गांव के बाहर मिला बैग, 3 दिन बाद भी कोई सुराग नहीं

Leave a Reply

Discover more from Khabar 24 Express Indias Leading News Network, Khabar 24 Express Live TV shows, Latest News, Breaking News in Hindi, Daily News, News Headlines

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading