Tumsar Bhandara News | Crime Report | Jitendra Patle | Khabar 24 Express

Tumsar (Bhandara) से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां 10 दिनों से लापता व्यक्ति का शव मिलने से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। तुमसर तहसील के चूल्हाड गांव निवासी Yuvraj Choudhary (उम्र 55 वर्ष) बीते 10 दिनों से रहस्यमय तरीके से लापता थे। 16 दिसंबर की शाम करीब 5 बजे उनका शव गोंदेखारी गांव के पास कैनल किनारे संदिग्ध अवस्था में बरामद हुआ।
10 दिनों से लापता थे Yuvraj Choudhary
मिली जानकारी के अनुसार, चूल्हाड निवासी युवराज चौधरी अचानक घर से लापता हो गए थे। परिजनों ने उनकी काफी तलाश की, लेकिन जब कोई सुराग नहीं मिला तो सिहोरा पुलिस थाने में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई गई थी। पुलिस और परिजन लगातार उनकी तलाश कर रहे थे, लेकिन 10 दिनों तक कोई ठोस जानकारी सामने नहीं आई।
गोंदेखारी कैनल के पास मिला शव, इलाके में फैली सनसनी
16 दिसंबर की शाम गोंदेखारी गांव के पास कैनल किनारे एक शव मिलने की सूचना से इलाके में सनसनी फैल गई। सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। बाद में मृतक के बेटे ने मौके पर पहुंचकर कपड़ों के आधार पर शव की पहचान अपने लापता पिता Yuvraj Choudhary के रूप में की।
शव की हालत ने खड़े किए कई सवाल
शव कुंजे हुए हालात में पाया गया, जिससे ग्रामीणों के बीच कई तरह की चर्चाएं शुरू हो गईं। स्थानीय लोगों का कहना है कि मामला आत्महत्या का भी हो सकता है या फिर किसी साजिश के तहत हत्या का। फिलहाल स्थिति को लेकर असमंजस बना हुआ है।
मौके पर पहुंची पुलिस, जांच में जुटी सिहोरा पुलिस
घटना की सूचना मिलते ही सिहोरा थाने के थानेदार विजय कशोधन पुलिस टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगे की कानूनी प्रक्रिया शुरू कर दी है। पुलिस प्रशासन का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के असली कारणों का खुलासा हो सकेगा।
आत्महत्या या हत्या? जांच के बाद होगा खुलासा
फिलहाल पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है। युवराज चौधरी किन हालात में लापता हुए, 10 दिनों तक वे कहां थे और उनकी मौत कैसे हुई—इन सभी सवालों के जवाब पुलिस जांच और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद सामने आएंगे।
और अंत में..
Tumsar Yuvraj Choudhary Death Case ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया है। एक शांत गांव से जुड़ा यह मामला अब कई सवाल खड़े कर रहा है। पुलिस जांच के बाद ही साफ हो पाएगा कि आखिर युवराज की मौत कैसे हुई? किन परिस्थितियों में हुई
हम इस खबर पर अपनी नजर बनाए हुए हैं। जो भी अपडेट आएगा उसे आपतक जल्द पहुंचाने की कोशिश करेंगे। धन्यवाद।
Tumsar Bhandara News | Crime Report | Jitendra Patle | Khabar 24 Express
Discover more from Khabar 24 Express Indias Leading News Network, Khabar 24 Express Live TV shows, Latest News, Breaking News in Hindi, Daily News, News Headlines
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
Khabar 24 Express Indias Leading News Network, Khabar 24 Express Live TV shows, Latest News, Breaking News in Hindi, Daily News, News Headlines Khabar 24 Express Indias Leading News Network, Hindi News – Khabar 24 Express Live TV shows, Latest News, Breaking News in Hindi, Daily News, News Headlines, current affairs, cricket, sports, business and cinema, Latest Hindi News, Breaking News in Hindi, Bollywood Gossip, Bollywood News, Top Hindi News Channel, Khabar 24 Express Live TV, Khabar24, Khabar24 Express