Breaking News
BigRoz Big Roz
Home / Breaking News / हिंदू धर्म को गालियां, गाय को “चिकन मोमो” कहकर अपमान… आखिर क्यों भड़की भीड़? Aryan Neekhra की पिटाई पर उठे बड़े सवाल

हिंदू धर्म को गालियां, गाय को “चिकन मोमो” कहकर अपमान… आखिर क्यों भड़की भीड़? Aryan Neekhra की पिटाई पर उठे बड़े सवाल

Crime Report | Saurabh Wadhwa | Aryan Neekhra With Gaurakshak | Delhi News | Khabar 24 Express

सोशल मीडिया पर वायरल होने की भूख इंसान को किस हद तक गिरा सकती है, इसकी एक खतरनाक और चिंताजनक मिसाल बनता जा रहा है Aryan Neekhra। आरोप है कि आर्यन नीखरा लगातार ऐसे वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल रहा था, जिनमें हिंदू धर्म को गालियां दी जा रही थीं, गाय को लेकर आपत्तिजनक और अपमानजनक टिप्पणियां की जा रही थीं और सार्वजनिक स्थानों पर आम लोगों से खुलेआम अभद्रता की जा रही थी।

इन वीडियो को देखकर लोगों का गुस्सा लगातार बढ़ता गया। सवाल यह है कि क्या सोशल मीडिया पर फेमस होने के नाम पर किसी भी धर्म, आस्था और भावनाओं से खिलवाड़ करने की खुली छूट होनी चाहिए?

Aryan Neekhra के वीडियो: फेम के लिए उकसावे की हदें पार?

Aryan Neekhra सोशल मीडिया पर खुद को वायरल करने के लिए लगातार विवादित और भड़काऊ कंटेंट बनाता रहा। हिंदू धर्म के खिलाफ अपशब्द, गौरक्षकों को गालियां, गाय के लिए घटिया टिप्पणियां—और यह सब खुलेआम कैमरे के सामने।

इतना ही नहीं, आरोप है कि आर्यन नीखरा सार्वजनिक स्थानों पर जाकर आम लोगों को जानबूझकर उकसाता था, उनसे उल्टी-सीधी बातें करता और उनकी प्रतिक्रिया को रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर पोस्ट करता था। कई वीडियो में उसकी भाषा इतनी आपत्तिजनक बताई जा रही है कि उन्हें सार्वजनिक रूप से दिखाना तक संभव नहीं।

समझाइश भी बेअसर, सिर्फ व्यूज़ की भूख?

स्थानीय लोगों का कहना है कि कई बार आर्यन को समझाने की कोशिश की गई। उसके परिवार, संस्कार और जिम्मेदारी की बात की गई। लेकिन आरोप है कि आर्यन नीखरा को सिर्फ लाइक, व्यूज़ और सोशल मीडिया पर पहचान चाहिए थी।

धीरे-धीरे उसका कंटेंट सिर्फ मनोरंजन नहीं, बल्कि धार्मिक भावनाओं को आहत करने और समाज को उकसाने का माध्यम बनता चला गया।

पुलिस की चुप्पी पर सवाल, हालात क्यों बिगड़े?

इस पूरे मामले में एक बड़ा सवाल पुलिस प्रशासन की भूमिका को लेकर भी उठ रहा है। आरोप है कि समय रहते Aryan Neekhra के खिलाफ कोई सख्त कार्रवाई नहीं की गई। अगर शुरुआती दौर में ही कानून अपना काम करता, तो शायद हालात इतने नहीं बिगड़ते।

इसी बीच आर्यन नीखरा कुछ ऐसे लोगों के हत्थे चढ़ गया, जो खुद को गौ रक्षक बताते हैं। इसके बाद उसके साथ मारपीट की घटना सामने आई, जिसने पूरे मामले को और गंभीर बना दिया।

हिंसा गलत है, लेकिन उकसावे की जिम्मेदारी किसकी?

हम साफ तौर पर कहना चाहते हैं—हम किसी भी तरह की हिंसा का समर्थन नहीं करते। कानून हाथ में लेना किसी भी हाल में सही नहीं है। अगर Aryan Neekhra ने कानून तोड़ा था, तो उसे कानून के तहत ही सजा मिलनी चाहिए थी।

लेकिन एक सच्चाई यह भी है कि अगर कोई व्यक्ति लगातार धर्म, आस्था और भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाला कंटेंट बनाएगा, तो समाज में गुस्सा भड़कना तय है। सवाल यह है कि इस आग को भड़काने की शुरुआत किसने की?

बड़ा सवाल: क्या ऐसे कंटेंट क्रिएटर्स पर कानून सख्त नहीं होना चाहिए?

अब देश के सामने एक बड़ा सवाल खड़ा है—
क्या धार्मिक भावनाओं से खिलवाड़ करने वाले सोशल मीडिया कंटेंट क्रिएटर्स पर सख्त कानून नहीं होना चाहिए?
क्या सिर्फ लाइक, व्यूज़ और फॉलोअर्स के नाम पर किसी को भी समाज को उकसाने की खुली छूट मिलनी चाहिए?

चेतावनी है ये मामला

यह मामला सिर्फ Aryan Neekhra तक सीमित नहीं है। यह एक चेतावनी है हर उस व्यक्ति के लिए, जो फेमस होने के चक्कर में समाज को बांटने, उकसाने और भड़काने का काम कर रहा है।

कानून को और मजबूत होना होगा—ताकि न किसी की धार्मिक भावनाएं आहत हों, और न ही भीड़ को कानून हाथ में लेने का मौका मिले।


अगर आप चाहते हैं ऐसी ही बेबाक, संतुलित और ज़मीनी खबरें,
तो खबर 24 एक्सप्रेस के साथ जुड़े रहें।
खबर 24 एक्सप्रेस – नई सोच, नया भारत



Discover more from Khabar 24 Express Indias Leading News Network, Khabar 24 Express Live TV shows, Latest News, Breaking News in Hindi, Daily News, News Headlines

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Check Also

Jalgaon News: स्कूल गई 9 साल की बच्ची रहस्यमय ढंग से लापता, गांव के बाहर मिला बैग, 3 दिन बाद भी कोई सुराग नहीं

Jalgaon News: स्कूल गई 9 साल की बच्ची रहस्यमय ढंग से लापता, गांव के बाहर मिला बैग, 3 दिन बाद भी कोई सुराग नहीं

Leave a Reply

Discover more from Khabar 24 Express Indias Leading News Network, Khabar 24 Express Live TV shows, Latest News, Breaking News in Hindi, Daily News, News Headlines

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading