Breaking News
BigRoz Big Roz
Home / Breaking News / Ammol D Walkke और CM Devendra Fadnavis की मुलाकात, भावुक करने वाला वो पल, ऐसा सम्मान देखकर खुश हो गए दिव्यांगजन

Ammol D Walkke और CM Devendra Fadnavis की मुलाकात, भावुक करने वाला वो पल, ऐसा सम्मान देखकर खुश हो गए दिव्यांगजन

Nagpur | 23 November 2025 : नागपुर में आयोजित वेदांत कोहळे के विवाह समारोह में आज एक ऐसा भावुक क्षण सामने आया जिसने पूरे महाराष्ट्र में चर्चा का विषय बना दिया है। दिव्यांग कार्यकर्ता Ammol Walkke (अमोल वालके) का वर्षों पुराना सपना उस समय पूरा हो गया जब महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री Devendra Fadnavis (देवेंद्र फडणवीस) ने भारी भीड़ के बीच न केवल उनका नाम पुकारा बल्कि उनकी पुस्तक का लोकार्पण अपने हाथों से किया।

सोशल मीडिया पर अमोल वालके की यह पोस्ट तेजी से वायरल हो रही है, और लोग मुख्यमंत्री फडणवीस की संवेदनशीलता और मानवीय दृष्टिकोन की जमकर प्रशंसा कर रहे हैं.

बता दें कि इस मुलाकात के बाद सबसे ज्यादा खुश दिव्यांगजन हैं जिनके लिए अमोल वालके दिन रात काम करते हैं। उनके उद्धार के लिए स्वयं भागदौड़ करते हैं।


“शायद आज मेरा सपना पूरा नहीं होगा…” — भीड़ में पीछे हट गए अमोल

विवाह समारोह में अमोल वालके ने दिव्यांग क्षेत्र में किए गए अपने कार्यों पर लिखी पुस्तक का लोकार्पण मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से करने की विनती की थी।
सीएम फडणवीस ने मुस्कुराते हुए “हाँ” भी कहा, लेकिन आसपास मौजूद भीड़ और दिव्यांग होने की वजह से अम्मोल थोड़ा पीछे हट गए।

उनके मन में यही विचार चल रहा था “कहीं भीड़ में गिर न जाऊँ… शायद आज मेरा सपना पूरा न हो पाए…”


और फिर हुआ चमत्कार — भीड़ में गूंजी आवाज: “अमोल को बुलाओ!”

मुख्यमंत्री फडणवीस आगे बढ़ चुके थे और कार्यक्रम में व्यस्त थे।
अमोल भी शांत खड़े रहे। और तभी, अचानक… प्रचंड भीड़ को चीरती हुई आवाज आई..
“अम्मोल कहाँ है? अम्मोल को बुलाओ!”

ये आवाज किसी और की नहीं, मुख्यमंत्री Devendra Fadnavis की थी।

अगले ही पल अमोल वालके की पुस्तक का लोकार्पण मुख्यमंत्री के हाथों संपन्न हुआ।


“ये सम्मान मेरी जिंदगी की सबसे बड़ी पूँजी है”— अमोल वालके

लोकार्पण के उस पल अमोल वालके भावुक हो गए।
उनकी आँखों में आँसू आ गए, क्योंकि…

  • मुख्यमंत्री जैसी व्यस्त हस्ती ने
  • भीड़ के बीच खड़े एक दिव्यांग व्यक्ति को याद रखा
  • उनका सम्मान किया
  • और उसके छोटे से सपने को पूरा करने के लिए खुद आवाज लगाई

अमोल ने सोशल मीडिया पर लिखा…
“महाराष्ट्र का मुख्यमंत्री आज भी छोटी-छोटी बातों की दखल लेते हैं। दिव्यांगों की भावनाएँ समझते हैं और उन्हें सम्मान के साथ अच्छा व्यवहार देते हैं। यह क्षण मेरे जीवन की अमूल्य याद है।”


दिव्यांग समाज में सीएम फडणवीस के लिए बढ़ा सम्मान

इस घटना ने दिव्यांग समाज में मुख्यमंत्री फडणवीस के प्रति सम्मान और विश्वास को कई गुना बढ़ा दिया है। सोशल मीडिया पर इस पूरे प्रसंग की जबरदस्त सराहना हो रही है और लोग इसे
“देवेंद्र फडणवीस की संवेदनशील नेतृत्व शैली का असली उदाहरण” बता रहे हैं।


Ammol Walkke की पोस्ट तेजी से वायरल

अमोल वालके की भावनात्मक पोस्ट फेसबुक पर हजारों लोगों तक पहुँच चुकी है और “Ammol Walkke” तथा “Devendra Fadnavis” दोनों नाम Google Search पर तेजी से ट्रेंड कर रहे हैं।


Discover more from Khabar 24 Express Indias Leading News Network, Khabar 24 Express Live TV shows, Latest News, Breaking News in Hindi, Daily News, News Headlines

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Check Also

Jalgaon News: स्कूल गई 9 साल की बच्ची रहस्यमय ढंग से लापता, गांव के बाहर मिला बैग, 3 दिन बाद भी कोई सुराग नहीं

Jalgaon News: स्कूल गई 9 साल की बच्ची रहस्यमय ढंग से लापता, गांव के बाहर मिला बैग, 3 दिन बाद भी कोई सुराग नहीं

Leave a Reply

Discover more from Khabar 24 Express Indias Leading News Network, Khabar 24 Express Live TV shows, Latest News, Breaking News in Hindi, Daily News, News Headlines

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading