Breaking News
BigRoz Big Roz
Home / Breaking News / पुणे की 300 करोड़ की ज़मीन डील पर मचा बवाल अजीत पवार के बेटे का नाम आने पर बोले Chandrashekhar Bawankule “पहले रिपोर्ट का इंतज़ार करें”

पुणे की 300 करोड़ की ज़मीन डील पर मचा बवाल अजीत पवार के बेटे का नाम आने पर बोले Chandrashekhar Bawankule “पहले रिपोर्ट का इंतज़ार करें”

Akash Dhake Report| Pune : महाराष्ट्र की राजनीति में इस वक्त 300 करोड़ की ज़मीन डील को लेकर जबरदस्त हलचल मची हुई है। एक तरफ विपक्ष अजीत पवार के इस्तीफे की मांग कर रहा है, तो दूसरी ओर राज्य के राजस्व मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले ने विपक्ष से कहा है “थोड़ा सब्र रखिए, रिपोर्ट आने दीजिए, फिर होगी कार्रवाई।”

दरअसल, पुणे के मुंधवा इलाके में 40 एकड़ की ‘महार वतन’ जमीन के सौदे को लेकर बवाल मचा हुआ है।
आरोप है कि करीब 300 करोड़ रुपये की इस जमीन डील में कई नियमों को ताक पर रखा गया और स्टांप ड्यूटी तक माफ कर दी गई।

इस सौदे से जुड़ा नाम सामने आया है उपमुख्यमंत्री अजीत पवार के बेटे पार्थ पवार का। विपक्ष का कहना है कि पार्थ की कंपनी Amadia Enterprises LLP ने ये जमीन खरीदी, जिसमें बड़े स्तर पर गड़बड़ी हुई। लेकिन बावनकुले ने साफ कहा “राज्य सरकार ने जांच के लिए 5 सदस्यीय समिति बना दी है। एक महीने में रिपोर्ट आएगी, और जो भी दोषी होगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।”

इस मामले की जांच की ज़िम्मेदारी अतिरिक्त मुख्य सचिव (राजस्व) विकास खरगे की अध्यक्षता वाली समिति को दी गई है। राज्य सरकार ने अब तक एक उप-पंजीयक को निलंबित कर दिया है और तीन लोगों पर एफआईआर भी दर्ज की गई है।

हालांकि, बावनकुले ने साफ कहा “एफआईआर में पार्थ पवार का नाम नहीं है क्योंकि वो रजिस्ट्रेशन के वक्त वहां मौजूद ही नहीं थे। हाँ, कंपनी में उनकी हिस्सेदारी ज़रूर है।”

अब बात करें राजनीति की… उद्धव ठाकरे ने सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने कहा “जांच से कुछ नहीं निकलेगा, सरकार अंत में सबको क्लीन चिट दे देगी।” वहीं कांग्रेस नेता विजय वडेट्टिवार ने न्यायिक जांच की मांग की है और आरोप लगाया कि “सरकारी मंजूरी रॉकेट की रफ्तार से दी गई।”

उधर, उपमुख्यमंत्री अजीत पवार ने खुद को इस सौदे से पूरी तरह अलग बताया है। उन्होंने कहा “इस जमीन डील से मेरा कोई लेना-देना नहीं है। मुख्यमंत्री को जांच का पूरा अधिकार है।”

मुख्यमंत्री फडणवीस ने भी कहा कि मामला गंभीर है और सभी विभागों से पूरी रिपोर्ट मांगी गई है।

तो सवाल ये उठता है क्या वाकई ये 300 करोड़ का सौदा एक बड़ा राजनीतिक विस्फोट बनेगा? या फिर हमेशा की तरह इस पर भी लग जाएगी “क्लीन चिट” की मुहर? रिपोर्ट आने तक नज़र बनी रहेगी Khabar 24 Express पर।

अगर आप भी चाहते हैं कि सच्ची और निष्पक्ष खबरें आप तक पहुंचें, तो चैनल को सब्सक्राइब करें, वीडियो को लाइक करें और बेल आइकन दबाना न भूलें। Khabar 24 Express नई सोच, नया भारत

Akash Dhake Report| Pune


Discover more from Khabar 24 Express Indias Leading News Network, Khabar 24 Express Live TV shows, Latest News, Breaking News in Hindi, Daily News, News Headlines

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Check Also

Jalgaon News: स्कूल गई 9 साल की बच्ची रहस्यमय ढंग से लापता, गांव के बाहर मिला बैग, 3 दिन बाद भी कोई सुराग नहीं

Jalgaon News: स्कूल गई 9 साल की बच्ची रहस्यमय ढंग से लापता, गांव के बाहर मिला बैग, 3 दिन बाद भी कोई सुराग नहीं

Leave a Reply

Discover more from Khabar 24 Express Indias Leading News Network, Khabar 24 Express Live TV shows, Latest News, Breaking News in Hindi, Daily News, News Headlines

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading