Breaking News
BigRoz Big Roz
Home / Breaking News / महिंद्रा रिसोर्ट मंडला में पेस्ट कंट्रोल करते समय कर्मचारी की मौत, मुआवजे की मांग पर गांववालों ने किया चक्काजाम

महिंद्रा रिसोर्ट मंडला में पेस्ट कंट्रोल करते समय कर्मचारी की मौत, मुआवजे की मांग पर गांववालों ने किया चक्काजाम

NEWS हाइलाइट्स

  • कान्हा नेशनल पार्क के रिजॉर्ट में हुआ हादसा
  • कीटनाशक के छिड़काव के दौरान कर्मचारी की तबीयत बिगड़ी
  • परिजनों ने रिजॉर्ट प्रबंधन पर लगाया लापरवाही का आरोप
  • मुआवजे की मांग को लेकर सड़क जाम, प्रशासन मौके पर
  • महिंद्रा रिजॉर्ट प्रबंधन ने अब तक नहीं दिया कोई बयान


Khabar विस्तार से

मध्यप्रदेश के मंडला जिले के कान्हा नेशनल पार्क क्षेत्र में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है।
यहां महिंद्रा रिजॉर्ट में पेस्ट कंट्रोल का काम कर रहे टंकेश गौतम नामक कर्मचारी की मौत हो गई।
घटना के बाद इलाके में आक्रोश फैल गया और परिजनों ने मुआवजे की मांग को लेकर सड़क पर चक्काजाम कर दिया


कैसे हुआ हादसा

जानकारी के अनुसार, शनिवार सुबह टंकेश गौतम रिजॉर्ट में कीटनाशक (pesticide) का छिड़काव कर रहे थे। इसी दौरान उनकी तबीयत अचानक बिगड़ गई। उन्हें पहले मोचा अस्पताल ले जाया गया, फिर बम्हनी बंजर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रेफर किया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया

परिजनों का आरोप है कि रिजॉर्ट प्रबंधन ने न तो कोई जिम्मेदारी ली और न ही आर्थिक सहायता दी। यही वजह रही कि गुस्साए परिजनों ने सड़क पर उतरकर अस्पताल के सामने जाम लगा दिया


प्रशासन मौके पर पहुंचा

स्थिति की गंभीरता को देखते हुए एसडीएम बिछिया सोनाली देव और एसडीओपी नैनपुर मनीष राज सहित अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे। उन्होंने परिजनों से बातचीत कर उन्हें समझाने का प्रयास किया। प्रशासन का कहना है कि पोस्टमॉर्टम के बाद ही शव परिजनों को सौंपा जाएगा, लेकिन परिजन तुरंत शव सौंपने और मुआवजे की घोषणा की मांग पर अड़े हैं।


परिजनों की मांगें

गांववालों और परिजनों ने प्रशासन से तीन प्रमुख मांगें की हैं:

  1. मृतक के परिवार को आर्थिक मुआवजा दिया जाए।
  2. महिंद्रा रिजॉर्ट प्रबंधन की जिम्मेदारी तय की जाए।
  3. आगे ऐसी घटनाएं न हों, इसके लिए सुरक्षित कार्य वातावरण सुनिश्चित किया जाए।

प्रशासन ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू करने का आश्वासन दिया है।
फिलहाल सड़क जाम जारी है और लोगों का गुस्सा कम होता नहीं दिख रहा।


महिंद्रा रिजॉर्ट की चुप्पी पर सवाल

घटना के बाद महिंद्रा रिजॉर्ट प्रबंधन की ओर से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि इतनी बड़ी घटना के बाद प्रबंधन की चुप्पी चिंता का विषय है। कई नागरिकों ने सोशल मीडिया पर #JusticeForTankesh की मांग उठाई है।

वहीं सवाल ये उठता है कि क्या महिंद्रा रिजॉर्ट में कर्मचारियों की सुरक्षा को लेकर लापरवाही बरती जा रही है? जब रिसॉर्ट्स पर्यटकों की सुविधा के लिए बड़े-बड़े इंतज़ाम करते हैं, तो अपने कर्मचारियों की सुरक्षा के लिए क्यों नहीं? प्रशासन जांच में जुटा है, लेकिन अब रिजॉर्ट प्रबंधन की जवाबदेही तय होना जरूरी है।

विशेषज्ञों का कहना है कि कीटनाशकों का उपयोग अत्यधिक सावधानी से किया जाना चाहिए, क्योंकि ये मानव स्वास्थ्य के लिए बेहद हानिकारक होते हैं।

महिंद्रा रिसोर्ट का जबाव

वहीं दूसरी ओर, देर शाम महिंद्रा रिज़ॉर्ट की ओर से आधिकारिक प्रतिक्रिया आई।

महिंद्रा रिज़ॉर्ट ने अपनी सफाई में कहा है कि टंकेंश गौतम उनके कर्मचारी नहीं थे। कंपनी के मुताबिक, गौतम कृष्णा पेस्ट कंट्रोल के कर्मचारी थे, जो उनके तृतीय-पक्ष सेवा प्रदाता हैं।
कंपनी के अनुसार, 25 अक्टूबर की सुबह श्री गौतम ने अस्वस्थता की शिकायत की और क्लब महिंद्रा कान्हा रिज़ॉर्ट परिसर से घर जाने के लिए निकले। कुछ समय बाद उन्हें सूचना मिली कि गौतम रिज़ॉर्ट से कुछ दूरी पर गिर पड़े हैं।

घटना रिज़ॉर्ट परिसर से बाहर हुई थी, इसके बावजूद महिंद्रा टीम तुरंत मौके पर पहुँची और उन्हें अस्पताल पहुँचाने की व्यवस्था की। दुर्भाग्यवश, त्वरित चिकित्सीय सहायता के बावजूद, टंकेंश गौतम को अस्पताल पहुँचने पर मृत घोषित कर दिया गया।
कंपनी ने कहा कि भले ही वे उनके प्रत्यक्ष कर्मचारी नहीं थे, फिर भी उनके परिवार को हर संभव सहायता प्रदान की जा रही है। जिसके बाद मामला शांत हुआ।

लेकिन अब सवाल यहीं से शुरू होते हैं…


भले ही टंकेंश गौतम थर्ड पार्टी कंपनी के कर्मचारी थे, लेकिन उन्होंने क्लब महिंद्रा कान्हा रिज़ॉर्ट में पेस्ट कंट्रोल का कार्य पूरा करने के तुरंत बाद ही अस्वस्थता महसूस की और कुछ ही दूरी पर गिर पड़े। क्या यह संभव नहीं कि पेस्ट कंट्रोल के दौरान इस्तेमाल किए गए रसायनों का असर उन पर पड़ा हो?
क्या रिसोर्ट प्रबंधन ने उस समय उचित सुरक्षा उपायों का पालन कराया था? क्या रसायनों के इस्तेमाल के बाद कर्मचारियों के स्वास्थ्य की जांच की जाती है?

यह घटना रिज़ॉर्ट में काम खत्म करने के तुरंत बाद हुई, इसलिए यह जरूरी है कि पूरे मामले की पारदर्शी और वैज्ञानिक जांच की जाए ताकि यह स्पष्ट हो सके कि कीटनाशक के रासायनिक प्रभावों का श्री गौतम की तबीयत पर क्या असर पड़ा।

इसके अलावा, एक और बड़ा सवाल यह भी उठता है कि महिंद्रा रिज़ॉर्ट को जवाब देने में इतना समय क्यों लगा? जब तक परिवार और ग्रामीणों ने आक्रोश में आकर चक्काजाम नहीं किया, तब तक महिंद्रा रिज़ॉर्ट की ओर से कोई प्रतिक्रिया क्यों नहीं आई? क्या इतनी बड़ी कंपनी को अपनी जिम्मेदारी का एहसास केवल तब होता है जब मामला सुर्खियों में आता है?

इन सवालों के जवाब महिंद्रा प्रबंधन को देने होंगे, ताकि सच्चाई सामने आ सके और भविष्य में किसी अन्य कर्मचारी या परिवार को इस तरह की त्रासदी का सामना न करना पड़े।


स्थानीय लोगों ने क्या कहा?

मंडला के स्थानीय नागरिकों ने इस घटना को कार्यस्थल पर सुरक्षा मानकों की विफलता बताया है। लोगों का कहना है कि जब तक जिम्मेदारी तय नहीं होती और पीड़ित परिवार को न्याय नहीं मिलता, वे आंदोलन जारी रखेंगे


और अंत में…

टंकेश गौतम की असामयिक मौत ने पूरे इलाके को झकझोर दिया है। यह मामला सिर्फ एक हादसा नहीं बल्कि कर्मचारियों की सुरक्षा और अधिकारों पर बड़ा सवाल है।

Bureau Report : Khabar 24 Express, Mandla MP


Tags

मंडला खबर, Mahindra Resort Mandla, Pesticide Death Mandla, Kanha National Park News, Mandla Chakka Jam, Tankesh Gautam Death, Mandla Latest News, Madhya Pradesh Breaking News, Mahindra Resort Case, Worker Death Mandla, Bichhiya SDM Sonali Dev, Mandla Protest News


Discover more from Khabar 24 Express Indias Leading News Network, Khabar 24 Express Live TV shows, Latest News, Breaking News in Hindi, Daily News, News Headlines

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Check Also

बेहोशी की हालत में गोविंदा को आधी रात अस्पताल में कराया गया एडमिट, एक दिन पहले धर्मेंद्र से मिलने पहुंचे थे एक्टर

बेहोशी की हालत में गोविंदा को आधी रात अस्पताल में कराया गया एडमिट, एक दिन पहले धर्मेंद्र से मिलने पहुंचे थे एक्टर

Leave a Reply

Discover more from Khabar 24 Express Indias Leading News Network, Khabar 24 Express Live TV shows, Latest News, Breaking News in Hindi, Daily News, News Headlines

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading