Breaking News
BigRoz Big Roz
Home / Bihar / बिहार NDA में महाभारत, मांझी-कुशवाहा की नाराजगी से BJP का गणित गड़बड़ाया, JDU में इस्तीफों की झड़ी

बिहार NDA में महाभारत, मांझी-कुशवाहा की नाराजगी से BJP का गणित गड़बड़ाया, JDU में इस्तीफों की झड़ी



बिहार की राजनीति में आज सन्नाटा नहीं, सियासी पटाखे फूटे हैं। NDA के अंदर चल रही कलह अब खुले मंच पर आ गई है। टिकट बंटवारे को लेकर न सिर्फ नाराजगी, बल्कि बगावत के सुर भी तेज हो गए हैं।


बिहार में चुनावी रण बज चुका है और NDA के भीतर की फूट अब किसी से छिपी नहीं। जो कभी नीतीश कुमार की ‘साइलेंट पॉलिटिक्स’ कहलाती थी, वो अब ‘ट्वीट डिलीट पॉलिटिक्स’ बन चुकी है। सीटों के ऐलान से पहले ही जेडीयू का ट्वीट डिलीट होना पूरे सियासी गलियारों में चर्चा का विषय बना हुआ है।

बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल भले ही भरोसा दिला रहे हों कि “सब ठीक है भाई, कल सब तय हो जाएगा,” लेकिन अंदरखाने से खबरें बता रही हैं कि सब कुछ ठीक नहीं है। क्योंकि जीतनराम मांझी और उपेंद्र कुशवाहा दोनों ही सीट बंटवारे से इतने नाराज हैं कि बीजेपी के सारे ‘मैथ्स’ गड़बड़ा गए हैं।

धर्मेंद्र प्रधान पटना में डेरा डाले हुए हैं, मीटिंग पर मीटिंग हो रही है, लेकिन समीकरण अब भी उलझे हुए हैं। जेडीयू के भीतर इस्तीफों की आंधी चल पड़ी है। पूर्व मंत्री जय कुमार सिंह और पूर्व विधायक अशोक सिंह ने पार्टी को अलविदा कह दिया है। वजह—अपनी परंपरागत सीट दिनारा को सहयोगी दल को देना! यानी नीतीश कुमार के अपने सिपाही अब विरोध के स्वर में ‘जय नीतीश’ नहीं, ‘बाय नीतीश’ कह रहे हैं।

खबर तो ये भी है कि और भी कई नेता बैग पैक कर चुके हैं। पार्टी दफ्तर में चर्चा ये है कि “अब अगली लिस्ट इस्तीफों की ही आएगी!”

अब सबसे बड़ा सवाल—101-101 सीटों की बराबरी ने जेडीयू को बेचैन क्यों कर दिया? दरअसल, नीतीश कुमार के खेमे को लगता है कि बीजेपी इस बराबरी के खेल में बड़ा खेल खेल रही है। बीजेपी बिहार में जेडीयू को नंबर दो की पोजिशन पर धकेलना चाहती है, और यही बात नीतीश खेमे को खटक रही है।

दूसरी ओर, महागठबंधन अपने मोर्चे पर सक्रिय है। तेजस्वी यादव दावा कर रहे हैं कि सीट बंटवारे की घोषणा किसी भी वक्त हो सकती है, जबकि प्रशांत किशोर की जन सुराज पार्टी अपनी दूसरी लिस्ट जारी कर चुकी है। लेकिन राघोपुर पर अभी भी सस्पेंस कायम है—शायद ये बिहार का सबसे चर्चित ‘क्लिफहैंगर सीट’ बनने जा रहा है।

और मजेदार बात तो ये है कि यूपी के नेता ओमप्रकाश राजभर भी बिहार में 153 सीटों पर नजरें गड़ाए बैठे हैं! यानी बिहार के मैदान में अब खिलाड़ी ही खिलाड़ी हैं, बस अंपायर तय नहीं है।

और अंत में..
कुल मिलाकर बिहार NDA में अभी सब कुछ ‘सेट’ नहीं बल्कि ‘अपसेट’ है। ट्वीट डिलीट से लेकर टिकट बंटवारे तक—हर कदम पर सियासत का नाटक जारी है।
अब देखना ये होगा कि नीतीश कुमार इस बगावत की आग बुझा पाएंगे या बिहार की राजनीति फिर एक नए मोड़ पर पहुंच जाएगी।


Discover more from Khabar 24 Express Indias Leading News Network, Khabar 24 Express Live TV shows, Latest News, Breaking News in Hindi, Daily News, News Headlines

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Check Also

बेहोशी की हालत में गोविंदा को आधी रात अस्पताल में कराया गया एडमिट, एक दिन पहले धर्मेंद्र से मिलने पहुंचे थे एक्टर

बेहोशी की हालत में गोविंदा को आधी रात अस्पताल में कराया गया एडमिट, एक दिन पहले धर्मेंद्र से मिलने पहुंचे थे एक्टर

Leave a Reply

Discover more from Khabar 24 Express Indias Leading News Network, Khabar 24 Express Live TV shows, Latest News, Breaking News in Hindi, Daily News, News Headlines

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading

Subscribe