Breaking News
BigRoz Big Roz
Home / Breaking News / पत्नी ने 10 लाख रुपए में अपने पति की किडनी बिकवा दी और फिर सारे पैसे लेकर प्रेमी के साथ फरार हो गई

पत्नी ने 10 लाख रुपए में अपने पति की किडनी बिकवा दी और फिर सारे पैसे लेकर प्रेमी के साथ फरार हो गई

फरवरी में वेलेंटाइन आता है लोग प्यार की कसमें खाते हैं, जिंदगी भर साथ निभाने का वायदा करते हैं। लेकिन इन कच्चे रिश्तों में कितनी सच्चाई होती है?
वैसे हम इन रिश्तों की सच्चाई का फैक्ट चेक नहीं कर रहे हैं। बस स्टोरी का सार चाहिए था तो ये सब बोल दिया…
लेकिन इस सार से भी इंपॉर्टेंट एक खबर हम आपको बताने जा रहे हैं। जो प्यार मोहब्बत से तो नहीं जुड़ी है, लेकिन सात बंधनों के वादे के बाद लिए गए सात फेरों से जरूर जुड़ी है।
आप इससे पहले मुझे गालियां दे चलिए खबर की तरफ चलते हैं।

दरअसल मामला ऐसा है कि पश्चिम बंगाल के हावड़ा ज़िले में एक गरीब परिवार रहता है, वैसे यहां गरीब परिवार तो बहुत से रहते हैं लेकिन इस परिवार में जो हुआ वो आज नेशनल सुर्खियां बन गया है।


हुआ यूं कि पत्नी ने पति से कहा कि हम गरीब हैं, ढंग का खाना भी नहीं खा पाते हैं, हमारी बेटी को अच्छे स्कूल में नहीं पढ़ा पा रहे है, मैं अच्छे कपड़े नहीं पहन पाती हूं। पत्नी ने बड़े ही इमोनशनल तरीके से कहा कि आप अपनी किडनी बेच दो। जिससे कुछ पैसे आ जाएंगे उनसे घर की आर्थिक हालात भी ठीक हो जाएंगे और हम दोनों मिलकर कुछ काम धंधा भी कर लेंगे।
पत्नी की बात सुनकर पति मान गया। और उसने 10 लाख रुपए में अपनी किडनी बेच दी।
लेकिन इसके बाद जो हुआ वो भी हम आपको बताएंगे।
पति ने तो सोचा था चलो सब ठीक हो जाएगा। और उसे कनवेंस ऐसे किया गया था कि अरे 2 किडनी है। इंसान एक किडनी से भी चल फिर सकता है। वो सभी कार्य कर सकता है जो 2 किडनी वाले करते हैं।
लेकिन बेचारे को क्या पता था कि उसके साथ ऐसा होने वाला है।

पत्नी 10 लाख रूपये लेकर अपने प्रेमी संग फरार हो गई।
मतलब पत्नी ने ये सारा खेल रचा, पति की किडनी सिर्फ इसलिए बिकवा दी ताकि वो खुद ऐशों आराम की जिंदगी बिता सके।

खैर पति ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है। वहीं मामला सामने आने के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है

वहीं बताया जा रहा है कि उसकी पत्नी पिछले एक साल से पति पर किडनी बेचने का दबाव बना रही थी। उसने यह तर्क दिया कि इससे वो अपने घर की आर्थिक स्थिति सुधार सकते हैं, 12 साल की बेटी को अच्छे स्कूल में दाखिला दिला सकते हैं, कोई काम धंधा शुरू कर सकते हैं ताकि आगे का जीवन अच्छे से गुजर सके।
पत्नी की इन्हीं सब बातों में आकर पति ने किडनी बेचने का फैसला किया था। पत्नी ने ही एक खरीदार से 10 लाख रुपये में सौदा तय किया और पति का इसी साल जनवरी में ऑपरेशन भी करवा दिया। किडनी बेचने के बाद जब पति घर लौटा, तो उसकी पत्नी ने उसे आराम करने और बाहर न जाने की सलाह दी ताकि वह जल्दी स्वस्थ हो सके। लेकिन कुछ दिन बाद, वह अचानक घर से गायब हो गई। जब पति ने घर की तलाशी ली, तो पाया कि अलमारी में रखे 10 लाख रुपये नकद और कुछ अन्य पैसे भी गायब थे।
परिवार और दोस्तों की मदद से खोजबीन करने के बाद पति को पता चला कि उसकी पत्नी कोलकाता के बैरकपुर इलाके में एक अन्य व्यक्ति के साथ रह रही है। पति उसके पास गया और उसने साथ चलने के लिए मिन्नतें भी की। लेकिन पत्नी पर तो प्रेमी के प्रेम का भूत सवार था। तो उसने साथ चलने से साफ मना कर दिया।
इसके बाद पति शिकायत लेकर पुलिस थाने गया। उसने पुलिस को सारा मामला बताया।
खैर पुलिस ने उसकी शिकायत ले ली है और मामले की जांच की जा रही है।
तो यही कहानी थी। हमारे देश में एक ओर जहां महिलाएं पति की लंबी उम्र के लिए ईश्वर से प्रार्थना करती हैं। करवा चौथ का व्रत रखती हैं। वहीं कुछ ऐसे अपवाद भी सामने आते हैं। दुनिया है कुछ भी हो सकता है।
फिलहाल आपको ये स्टोरी अच्छी लगी हो तो थोड़ा इसे आगे भेज देना और लगे हाथ हमारे चैनल को भी सबस्क्राइब कर लेना।
धन्यवाद

Check Also

शिवजयंतीच्या दिनी डॉ.निलेश राणे यांचा मानाच्या शिवभूषण पुरस्काराने गौरव

भुसावळ (जि.जळगांव) येथे शिवजयंतीनिमित्त डॉ. निलेश राणे यांना त्यांच्या देश व परदेशातील उल्लेखनीय कार्याबद्दल मानाचा …

Leave a Reply