मंगलवार की दोपहर 12 बजे सौंसर के औद्योगिक विकास केंद्र बोरगांव के सेक्टर-ए में भूखंड क्रं 5- ए में स्थित लघु इकाई तुषार ट्रांसफार्मर कंपनी में आग धधक उठी। कोई जनहानी नहीं हुई, तीन घंटे से आग पर नियंत्रण पाने कोशिश जारी है। पांच नगरीय निकाय व एक पंचायत की फायर से आग को नियंत्रीत किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि कंपनी में आइल सैक्शन से आग की लपेटी उठी और देखते ही देखते पूरी कपंनी को घेर लिया। आग का विकराल रूप लेते देख आसपास की कपंनियों ने अपनी फायर सेफ्टी को सक्रिय कर लिया। आग कैसे लगी यह स्पष्ट नहीं है। जिम्मेदार प्रशासनिक अधिकारी की माने तो कपंनी में फायर सेफ्टी नहीं होने से आग ने विकराल रूप लिया है।
आग इतनी विकराल थी कि समूचे आसमान में काला धुआं उठने लगा। आग पर काबू पाने के लिए मौके पर दमकल की आठ गाड़ियां पहुंचीं। साथ ही प्रशासन के अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए। लगभग दो घंटे के मशक्कत करने के बाद में आग पर काबू पा लिया गया है।
बताया जाता है कि इस कंपनी परिसर में अन्य कंपनियां भी संचालित है। आग को समय पर काबू नहीं पाया गया होता तो निश्चित तौर पर अन्य कंपनियों को भी नुकसान हो सकता था। आग लगने का कारण अज्ञात बताया जा रहा है। इस घटना से कंपनी प्रबंधन को लाखों रुपए का नुकसान होना बताया जा रहा है।
मध्यप्रदेश इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन परिसर में सौ से अधिक कंपनियों में से एक दर्जन से अधिक अग्निशमन यंत्र नहीं है। कंपनी मापदंडों के अनुसार आग बुझाने के लिये अग्निशमन यंत्र प्राथमिकता के आधार पर लगाया जाना अनिवार्य है। कई कंपनी प्रबंधन इसको लेकर लापरवाह नजर आता है।
तुषार ट्रांसफॉर्मर कंपनी में भी अग्निशमन यंत्र होते तो आग पर फौरन काबू पा लिया गया होता। बताया जाता है कि जिस समय आग फैल रही थी, उस समय कंपनी में कई कामगार काम कर रहे थे। आग की भयावहता देखकर वह वहां से भाग निकले।
सौसर से खबर 24 एक्सप्रेस के लिए राजू शिंदे की रिपोर्ट