Arvind Kejriwal ने PM Modi के ऊपर कहा कि “अगर आपके देश में महंगाई है। अगर आपके देश में समस्याएं हैं. आपके देश में सब कुछ गड़बड़ चल रहा है। तो सबसे पहले जांच-परख के देखो, आपका राजा कहीं अनपढ़ तो नहीं है। अगर आपके देश में बेरोजगारी है, बहुत सारी समस्याएं हैं। जरा देखो कि आपके राजा का कहीं कोई दोस्त तो नहीं है। अगर है, तो सबसे पहले अपने राजा को उखाड़ के फेंको नहीं तो आपकी समस्याओं का कोई समाधान नहीं होगा।”
दिल्ली में आम आदमी पार्टी ने केंद्र के अध्यादेश के खिलाफ महारैली की। रैली में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल केंद्र सरकार को महंगाई, बेरोजगारी के मुद्दे पर घेरा। मुख्यमंत्री ने केंद्र पर दिल्ली में स्कूल से लेकर मोहल्ला क्लिनिक समेत अन्य विकास कार्यक्रमों में बाधा डालने का आरोप लगाया। केजरीवाल ने कहा कि चौथी पास राजा को समझ नहीं आ रहा कि देश को कैसे चलाना है। केजरीवाल ने 2000 के नोट को लाने फिर वापस लेने पर भी तंज कसा। केजरीवाल ने अपने भाषण के अंत में चौथी पास राजा की एक कहानी सुनाई।
Bureau Report : Kumar Kartikey, Delhi
#arvindkejriwal #pmmodi #story #politics #khabar24express latestupdate #hindinews #pmmodi #chotipasstrend