राजस्थान की राजनीति में काफी वक्त से उठापटक देखने को मिल रही थी। सचिन पायलट मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से जुदा जुदा नजर आ रहे थे लेकिन इन खबरों के बीच जो अब बड़ी खबर निकलकर सामने आई है वो है कि सचिन पायलट ने मुख्यमंत्री से सुलह कर ली है। पायलट और हाईकमान की मैराथन मीटिंग के बाद यह हल निकला कि पायलट सीएम गहलोत के साथ बिना शर्त मिलकर चुनाव लडने को तैयार हैं।
राजस्थान की सियासत को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और सचिन पायलट के बीच सुलह हो गई है। पार्टी आलाकमान के साथ करीब चार घंटे की लंबी चर्चा के बाद कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने कहा कि अशोक गहलोत और सचिन पायलट दोनों ने एकजुट होकर चुनाव लड़ने का फैसला किया है। दोनों ने सर्वसम्मति से इस प्रस्ताव पर सहमति जताई है। निश्चित रूप से हम राजस्थान में चुनाव जीतेंगे। यह भाजपा के खिलाफ एक संयुक्त लड़ाई होगी।
बता दें कि अभी हाल ही में सचिन पायलट ने अपनी ही सरकार के खिलाफ हल्ला बोला था। पायलट ने अपनी सरकार के खिलाफ अनशन किया था साथ ही राजस्थान में जन संघर्ष पद यात्रा निकाली थी लेकिन सचिन पायलट को राजस्थान में उस तरह का समर्थन नहीं मिला जिसकी वो आशा कर रहे थे। यहां तक कि कुछ इलाकों में सचिन पायलट को विरोध का सामना भी करना पड़ा था।
बता दें कि राजस्थान देश का पहला ऐसा राज्य है जो अपनी सभी योजनाओं को लोगों तक, घर घर तक पहुंचा रहा है। राजस्थान में बाकी प्रदेशों की तरह बिचौलिए नहीं हैं। लोगों को सरकार की सभी योजनाएं लाभ आसानी से मिल रहा है। यही वजह है कि अशोक गहलोत को राजस्थान में लोगों का भारी समर्थन मिल रहा है।
Bureau Report : Jagdish Teli, Rajasthan