
सौसर नगरपालिका में कांग्रेस का कार्यकाल जहां अंतिम चरण में है वहीं नगर में विकास कार्यो के नाम पर कोई खास कार्य नही हुए है। जिसको लेकर जनता नगर अध्यक्ष व पार्षदों पर अपना गुस्सा उतारने में कोई कमी नही छोड़ रही है। आज सौसर विधायक विजय चौरे व कांग्रेस के पार्षद नगर नगरपालिका में धरने पर बैठ गए।
विधायक व पार्षदों का आरोप है कि नगर में विकास कार्य विधायक सांसद व अन्य निधियों से डामरीकरण, बिजली के पोल, रोड, नाली कई विकास कार्य स्वीकृत हुए हैं। किंतु जिम्मेदार cmo और उपयंत्री सहित नगरपालिका के अधिकारी, कर्मचारी इसपर ध्यान नहीं दे रहे हैं। जिसके कारण नगर में कोई विकास कार्य नहीं हो रहे हैं। साथ ही विधायक निधी में जो फंड आया उसे अधिकारी देख भी नही पा रहे हैं। कमलनाथ सरकार में स्वीकृत हुई लगभग 12 करोड़ की राशि डीपीआर नहीं बनने से वापिस चले जाने की बात विधायक ने कही।
विधायक विजय चौरे ने धमकी देते हुए कहा कि अगर जल्द विकास कार्य शुरू नहीं किये गए तो CMO और उपयंत्री को नगरपालिका में बन्द कर ताला लगा देंगे।
नेता प्रतिपक्ष विजय आमले का कहना है कि कांग्रेस की बॉडी होने के बाद इनको धरने पर बैठने की जरूरत पड़ रही मतलब नगर में विकास कार्य हुए ही नहीं इसी वजह से कांग्रेसी नेताओं को ये सब करना पड़ रहा है।
सौसर से खबर 24 एक्सप्रेस के लिए धीरज सिंह चंदेल के साथ तरुण राव चंदेल कि रिपोर्ट