कांतिलाल शर्मा साबला, डूंगरपुर राजस्थान : जिला पुलिस अधीक्षक राशि डोगरा के आदेशानुसार एवम् अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल मीणा के निर्देशन में जिले में अवैध तस्करी रोकने हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत अवैध रूप से शराब परिवहन एवं बेचने वालों के खिलाफ साबला पुलिस थाना द्वारा अभियान चलाया गया। इसी क्रम में वृत्तधिकारी नोपाराम भाकर के सुपरविजन में मुखबिर द्वारा प्राप्त सूचना के आधार पर कार्यवाही करते हुए थाना अधिकारी रिजवान खान द्वारा पिंडावल तिराहे पर नाकाबंदी की गई। इसी दौरान सिल्वर कलर की एक स्विफ्ट कार नंबर एमएच 04 CT 9617 को रोककर तलाशी ली गई।
तलाशी के दौरान किंगफिशर टिन बियर के 14 कार्टून एवं रॉयल क्लासिक व्हिस्की के 13 कार्टून जिसकी कीमत ₹ 1लाख जब्त कर अभियुक्त विजय पिता नारायण मेघवाल उम्र 22 साल निवासी गामड़ी थाना निठाउवा जिला डूंगरपुर एवं ताराचंद पिता नानालाल गायरी उम्र 23 साल निवासी ओडा वाला देबाली थाना डबोक जिला उदयपुर को गिरफ्तार किया जाकर अनुसंधान जारी है।
कार्यवाही करने वाली टीम में थानाधिकारी मोहम्मद रिजवान खान, हेड कांस्टेबल गिरिराज सिंह, कांस्टेबल राजेंद्र सिंह, जयपाल सिंह, दिनेश कुमार, युवराज सिंह, हर्षवर्धन सिंह, रिपुदमन सिंह थाना आसपुर मौजूद रहे।
ब्यूरो रिपोर्ट : कांतिलाल शर्मा, साबला