आसपुर गोल गांव के तत्वाधान में सर्व समाज का लोकेश गोल के श्री गौड़ समाज के युवा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष बनने एवं कोरोनो काल में जिन लोगों की मृत्यु हुई थी उन्हें लेकर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारंभ युवाशक्ति के द्वारा आयोजित हुआ मुख्य अतिथि केके शर्मा प्रदेश विप्र फाउंडेशन अध्यक्ष, विधायक गोपीचंद मीणा, तहसीलदार उज्जवल जैन, लायंस क्लब अजय कुमार, श्रीगोड ब्राह्मण समाज के चोखला अध्यक्ष प्रभुलाल त्रिवेदी सुशील जैन ने सरस्वती मां की प्रतिमा पर दिपक प्रज्वलित कर अतिथि को पगड़ी व तिलक लगाकर शुभारंभ किया।
मुख्य शिविर संयोजक जितेंद्र गुनावत के अनुसार रक्तदान करने के लिए युवाओं को आकर्षित किया गया रक्तदान को लेकर युवाओं ने अपना पंजीकरण करवाया शिविर में ब्लड बैंक मेडिकल कॉलेज डुंगरपुर व ब्लड बैंक आर एन टी मेडिकल कॉलेज उदयपुर एवं लोक मित्र ब्लड बैंक टीम उदयपुर के द्वारा रक्त संग्रह किया जायेगा शिविर में विभिन्न समाजसेवी एवं स्वयंसेवी व पत्रकार संघ का काफी रक्तदान शिविर को लेकर काफी उत्साह दिखा
इस अवसर पर गोल उपसरपंच दिव्य मेहता, जीतु भाई मेहता,मनु मेहता, गजेन्द्र मेहता, अशोक मेहता, प्रकाश डबरावत लक्ष्मीलाल, मेहता, बसन्त मेहता, दिनेश डबरावत आदि मौजूद रहे।
ब्यूरो रिपोर्ट : जगदीश तेली, डूंगरपुर