दाहोद बस स्टेशन रोड़ पर देसाई जीगर एग्रो नामक दुकान पर आदवासी समाज के कलपेश भाई भूरिया जो कि ऑनलाइन आधार कार्ड के द्वारा अपनी खेती के लिए खाद की एक बोरी लेने के लिए गए थे।
जब दुकानदार ने उस भाई का आधार कार्ड ऑनलाइन किया उसके उस दुकानदार ने एक बोरी की जगह तीन बोरी ऑनलाइन की। परंतु कल्पेश भाई को एक ही बोरी दी। यह बात कल्पेश भाई ने देख ली थी और इस बात की जानकारी उसने अपने मित्र कैलाश भाई पान्दा को दी।
उन लोगो ने मिलकर यह सभी घटना भारतीय ट्राइबल पार्टी एवम् भारतीय ट्राइबल टाइगर सेना को दी, तो तुरन्त ही पार्टी के कार्यकर्ताओं ने मिलकर दुकारदार के खिलाप आवाज उठाई मौके पर पुलिस प्रशासन भी पहुंचे। उस दुकानदार को पकड़ लिया गया हैं।
हमारी आप सभी ग्राहक मित्रों से अपील हैं कि सतर्क एवम् सावधान रहें।