सोशल मीडिया पर अनेकों पोस्ट ऐसी देखी जा सकती हैं जब कोई लड़की बाइक, स्कूटी, या कार गलत चला रही हो, गलत पार्क कर दी हो या फिर कोई भी अन्य वजह जिसमें लड़की की गलती हो। तो ऐसे में सोशल मीडिया पर ट्रॉलर्स लड़कियों को ट्रोल करने लग जाते हैं और उन्हें “पापा की परी” के नाम से अजीब व भद्दी पोस्ट करनी शुरू कर देते हैं।
इन्ही पोस्ट से आहत Actress Sweta Mishra ने ऐसे ट्रॉलर्स को निशाने पर लिया है। स्वेता का कहना है कि हर लड़की अपने पापा की परी होती है। वो अपने मां बाप की जान होती है। आजकल मां बाप बेटी बेटे में कोई फर्क नहीं करते हैं। बेटी का अपने पापा के प्रति बेहद लगाव होता है। और पापा अपनी बेटी को मरते दम तक उसे परी ही मानते हैं। लेकिन आजकल सोशल मीडिया ने पापा की परी का मतलब ही बदल दिया है।
स्वेता ने कहा कि जो लोग मतलब बदल रहे हैं वे यह भूल रहे हैं कि उनके घर में भी पापा की परी है… मां के रूप में, बहन के रूप में, बुआ के रूप में, दोस्त के रूप में, पत्नी के रूप में। और ये पापा की परियां ऐसे ट्रॉलर्स के इर्द गिर्द ही हैं। लेकिन ये ट्रॉलर्स फिर भी लड़कियों को अपने निशाने पर लेते हैं। ये बस इंतजार करते हैं कि कैसे भी करके लड़कियों से गलती हो और ये उन पर मीम बनाएं, उन्हें ट्रोल करें और हंसे। लेकिन उन्हें यह नहीं मालूम कि वो जिस पर हंसी बना रहे हैं उसी हंसी का हिस्सा इनकी बहन, मां भी बन सकती हैं।
स्वेता ने कहा लोग सिर्फ हंस रहे हैं दूसरों की हंसी उड़ा रहे हैं। उन्होंने कहा कि ऐसा तो नहीं कि गलती लड़कों से नहीं होती? लेकिन लड़कियां ही टारगेट क्यों की जाती हैं? वैसे तो हम समानता की बात करते हैं, महिलाओं के अधिकारों की बात करते हैं, लेकिन उन पर हंस कर हम उन्हें कमजोर करने में भी कोई कसर नहीं छोड़ते हैं।
स्वेता ने कहा कि गलती किसी से भी हो सकती है, अगर उसकी हंसी बनाया जाए तो इंसान नर्वस हो जाता है और गलती पर गलती कर बैठता है। ऐसे में आपकी हंसी नहीं बल्कि सहानभूति की जरूरत है।
बता दें कि स्वेता अब तक कई भोजपुरी, अवधी व बॉलीवुड फिल्मों में काम कर चुकी हैं। स्वेता ने कुछ वेबसीरीज भी की हैं साथ ही टीवी सीरियल्स में भी काम किया है।
स्वेता बेहद ही खूबसूरत हैं और चुलबुली भी हैं। वो अपनी अदाओं से सबको बहुत जल्दी दीवाना बना लेती हैं।
बता दें कि स्वेता सोशल मीडिया व मीडिया में बहुत कम एक्टिव रहती थी। लेकिन आजकल वो काफी एक्टिव दिख रही हैं। पहले वो पत्रकारों के सवालों से भी बचती थी लेकिन अब वो ऐसा नहीं करती हैं।
स्वेता के इंस्टाग्राम पर हजारों की संख्या में फॉलोअर्स हैं आप भी स्वेता को यहां क्लिक करके फॉलो कर सकते हैं, उनके लेटेस्ट अपडेट्स देख सकते हैं।
फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
https://instagram.com/swetamishra.k?igshid=YmMyMTA2M2Y=
स्वेता मिश्रा जल्द ही कुछ वीडियो एल्बम में भी नजर आने वाली हैं। जिनका हम सभी को बेताबी से इंतजार है।
ब्यूरो रिपोर्ट : एंटरटेनमेंट डेस्क, मीना शर्मा, मुंबई