Breaking News
BigRoz Big Roz
Home / Breaking News / माही दीदी के स्वागत में पिंडावल गांव में उमड़ा जनसैलाब लोगों ने स्वागत में बिछाए पलक पावडे

माही दीदी के स्वागत में पिंडावल गांव में उमड़ा जनसैलाब लोगों ने स्वागत में बिछाए पलक पावडे

पिंडावल : गांव में 11अप्रैल से 17अप्रैल तक राधा कृष्ण गौशाला वमासा के सहयोगार्थ साध्वी श्रद्धा गोपाल सरस्वती माही दीदी के मुखारविंद होने वाली गौ कृपा कथा को लेकर रविवार शाम माही दीदी का मंगल प्रवेश हुआ। इस अवसर बालिकाओं व भक्तों ने दीदी का स्वागत करते हुए अगुवाई की। दूसरी ओर आयोजन को लेकर रविवार को भी कार्यकर्त्ता तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिए लगे रहें ।

सोमवार को सुबह भव्य कलश यात्रा के साथ कथा का आयोजन होगा।गांव को एकबार फिर धर्म नगरी बनाने के लिए जगह जगह बैनर लाइटिंग व बालिकाओं की ओर से मुख्य मार्ग पर रंगोली बनाई जा रही है। सर्व समाज के सहयोग से आयोजित गौ कृपा कथा को सफल बनाने के लिए कार्यकर्त्ता उत्साह से लगे हुए हैं। गौशाला वमासा के मुख्य संरक्षक विरेंद्र सिंह पंवार ने बताया कि 11अप्रैल को सुबह 8 बजे भव्य कलश यात्रा निकाली जाएगी जो गांव के मुख्य मार्ग से होकर गायत्री नगर पहुंचेंगी जहां पहले दिन की कथा में परिवर्तित होगी।

12अप्रैल से 17अप्रैल तक प्रतिदिन कथा का समय 3 बजे रखा गया है। गर्मी को देखते हुए पांडाल को वातानुकूलित किया गया है।रविवार को विधायक गोपीचंद मीणा सहित एसडीएम प्रवीण कुमार मीणा साबला थाना प्रभारी मनीष कुमार खोईवाल ने कथा स्थल का अवलोकन किया। कार्यकर्त्ता हरिश खेमोत युवराज उपाध्याय सुनील कानोत से भक्तों की बैठक व्यवस्था, वाहनों की पार्किंग व्यवस्था की जानकारी लेते हुए मुख्य मार्ग पर सीसीटीवी कैमरे लगाने के निर्देश दिए।

ब्यूरो रिपोर्ट : जगदीश तेली, डूंगरपुर

Check Also

शिवजयंतीच्या दिनी डॉ.निलेश राणे यांचा मानाच्या शिवभूषण पुरस्काराने गौरव

भुसावळ (जि.जळगांव) येथे शिवजयंतीनिमित्त डॉ. निलेश राणे यांना त्यांच्या देश व परदेशातील उल्लेखनीय कार्याबद्दल मानाचा …

Leave a Reply