डॅूगरपुर 10 मार्च : तीसरी लहर से जिला एक बार फिर से हुआ कोरोना मुक्त लेकिन अभी कोरोना गया नही है। कोविड गाइडलाइन की पालना करते हुए आगामी दिनो में आ रहे त्योहार मनाने हैं। जिससे की कोरोना को जिले मे प्रवेश से रोका जा सके। जिले में कोरोना की तीसरी लहर के दौरान 7 हजार से अधिक लोग कोरोना संक्रमित हुए थे।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राजेश शर्मा ने बताया कि जिला एक बार फिर से पूर्णतः कोरोना मुक्त हो गया है। लेकिन कोराना संक्रमण अभी गया नही है। हमारे आस-पास के जिले व राज्यो में अभी भी कोरोना से संक्रमित रोगी आ रहे है। इस लिए हमे ओर सावधानी रखने की आवयष्कता है। आगामी दिनो में त्योहार आ रहे है इन त्योहारो को कोविड गाइड लाइन का पालन करने हुए मनाए जिससे की अपने आप को व अपने प्रियजन को संक्रमण से बचाया जा सके, साथ ही जिन लोगो ने कोरोना के बचाव यानी के कोविड का टीका नही लगाया है या दोनो डोज नही लगाए है वह अपना पूर्ण टीकाकरण करवाए वही 60 वर्ष से अधिक उम्र के लोग अपनी तीसरी प्रिकोषन डोज लगवा कर अपने आप को कोरोना से संक्रमित होने से बचाए।
कोरोना की तीसरी लहर में चिकित्सा विभाग की सतर्कता-
डॉ शर्मा यह भी बताया कि तीसरी लहर के दौरान पहला रोगी 4 जनवरी 2022 को आया था वही अन्तिम संक्रमित रोगी 4 मार्च को तीन रोगी आए थे, सभी रोगी पूर्णतः स्वस्थ है। जिले मे तीसरी लहर के दौरान 7 हजार 85 रोगी कोरोना से संक्रमित हुए थे। तीसरी लहर के दौरान 50 हजार अधिक सैम्पल लिए गए। सभी संक्रमित रोगियो तक कोरोना की दवा का किट पहुचाया गया।
उन्होने यह भी बताया कि जिले में 31 कुल संक्रमित रोगियो को भर्ती करवाया गया जिसमें से 25 रोगी सरकारी अस्पताल में व 6 रोगी निजी अस्पताल में भर्ती किए गए। जिल के तीन संक्रमित रोगियो की मृत्यु हुई जिससे 1 जिला अस्पताल डॅूगरपुर में व दो की उदयपुर के निजी अस्पताल में हुए। सभी रोगियो की उम्र 60 से अधिक थी व वह गम्भीर बीमारियों से पहले से ही ग्रसित थे।
सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय डूंगरपुर
ब्यूरो रिपोर्ट डूंगरपुर
जगदीश तेली