Breaking News
BigRoz Big Roz
Home / Breaking News / स्वच्छता सर्वेक्षण 2021, छोटे शहरो की श्रेणी में देश का सबसे स्वच्छ शहर बना ‘डूंगरपुर’

स्वच्छता सर्वेक्षण 2021, छोटे शहरो की श्रेणी में देश का सबसे स्वच्छ शहर बना ‘डूंगरपुर’

  • आजादी के अमृत महोत्सव में अमृत ने दिलाया डूंगरपुर को देश में सम्मान
  • पश्चिमी जॉन में डूंगरपुर निकाय ने मारी बाजी, मिला पहला स्थान,थ्री स्टार रेटिंग में मिला सम्मान
  • सभापति अमृत कलासुआ और आयुक्त नरपतसिंह राजपुरोहित ने इस सम्मान को सभी शहरवासियों को किया समर्पित
  • प्रदेश की 212 निकायों में डूंगरपुर 4804 अंक लेकर शीर्ष पर,बड़े शहर भी छू नहीं सके ये आंकड़ा

👉 यह भी देखें 👇

डूंगरपुर – देश की निकायों के सबसे बड़े सर्वेक्षण का परिणाम शनिवार को आ चूका है जिसमे देश के बड़े शहरों में सबसे स्वच्छ शहर इंदौर बना है,इंदौर ने लगातार पांचवी बार ये ख़िताब अपने नाम हासिल किया। वही देश के राजस्थान राज्य की निकाय डूंगरपुर ने 4804 अंक हासिल कर देश के छोटे शहरो की श्रेणी में सबसे स्वच्छ शहर का ख़िताब हासिल हुआ इसके साथ ही पश्चिमी जॉन में भी हमारी निकाय ने पहला स्थान हासिल किया है, वही 1 लाख से कम जनसंख्या वाली 3800 निकायों में देश में 5वा स्थान हासिल किया है। डूंगरपुर निकाय ने प्रदेश की सभी निकायों को पीछे करते हुए सबसे अधिक अंक 4804 लाकर राज्य की 212 निकायों को पीछे छोड़ दिया है,स्वच्छता की रेस में राज्य के बड़े बड़े शहर बहुत पीछे रह गए। डूंगरपुर निकाय जिसने स्वच्छता को अपना कर्म और धर्म बनाया और लगातार तीन साल के सर्वेक्षण में अपना बेहतर प्रदर्शन कर राज्य का गौरव बढ़ा रही है,डूंगरपुर निकाय ने स्वच्छता सर्वेक्षण 2018 में पहली बार भाग लिया और 1 लाख से कम आबादी वाले शहरो में 126वा स्थान हासिल किया वही 2019 में सर्वेश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 7वा स्थान हासिल किया था वही वर्ष 2020 में देश में 10वा स्थान हासिल किया था। शनिवार दोपहर विज्ञान भवन में इस वर्ष 2021 के स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 के पुरस्कार वितरण कार्य्रकम की शुरुवात हुई तो सबसे पहले महामहिम राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद ने अपने उध्बोधन में देश के सभी स्वच्छता मित्र और सफाई मित्रो को धन्यवाद दिया और कहा कि आप सभी की वजह से हमारा देश पुरे विश्व में स्वच्छता की मिसाल बन रहा है ऐसे ही स्वच्छता में कार्य करे और देश को स्वच्छ एवं सुन्दर बनाये रखे।

राष्ट्रपति जी के उध्बोधन के बाद स्वच्छ शहरो की घोषणा की गयी जिसमे डूंगरपुर निकाय देश की 25 से 50 हजार वाली निकायों में अव्वल स्थान पाया जिसकी खबर मिलते ही डूंगरपुर वासियो का सीना गर्व से चौड़ा हो गया। इस सम्मान को प्राप्त करने पहुंचे डूंगरपुर निकाय के कप्तान और सभापति अमृत कलासुआ ,उपकप्तान और आयुक्त नरपतसिंह राजपुरोहित,उपसभापति सुदर्शन जैन,टीम को ऑल राउंडर और सहायक अभियंता विकास लेघा एवं कनिष्ठ अभिंयता लोकेश पाटीदार ने महामहिम राष्ट्रपति जी की मौजूदगी में छत्तीसग़ढ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के हाथो छोटे शहरों की श्रेणी में सबसे स्वच्छ सिटी का अवार्ड सम्मान प्राप्त किया वही थ्री स्टार रेटिंग के तहत प्रदेश की एक मात्र सिटी जिसे लगातार दूसरे साल भी ये सम्मान प्राप्त हुआ ।

सब का साथ -सबका प्रयास –

सभापति अमृत कलासुआ ने सम्मान प्राप्त करने के बाद निकाय के पार्षदों से फ़ोन पर बात की और सभी पार्षदों ने सभापति एवं आयुक्त नरपतसिंह राजपुरोहित को बधाई दी। सभापति ने पार्षदों से कहा कि ये सम्मान सभी के प्रयासों से मिला है इसलिए ये सम्मान पुरे डूंगरपुर का है निश्चित ही इस सम्मान में हमारे सफाई कर्मचारी,परिषद अधिकारी और कर्मचारी , पार्षद और समस्त जनता ने इसमें सहयोग किया है में इस सम्मान का हकदार इन सभी को मानता हु ये सम्मान को दौर यही अनवरत चलता रहे और हर वर्ष स्वच्छता सर्वेक्षण में स्वच्छ शहरों की श्रेणी में प्रथम आते रहे जिसके लिए सभी का साथ और सभी का प्रयास जरुरी है। सभी शहरवासियों का एक बार पुनः आभार।

मेहनत रंग लाई

डूंगरपुर निकाय द्वारा स्वच्छता को डूंगरपुर की जमीं पर सौ प्रतिशत लागू करने के लिए नित नए नवाचार और टीम परिषद की मेहनत रंग लाई। स्वच्छता के लिए अभूतपूर्व जनजागरूकता हौंसला बनी और डूंगरपुर के जर्रे जर्रे में स्वच्छता के रंग बिखेरे गए। डूंगरपुर में स्वच्छता के क्षेत्र में किए गए कार्यो में सबसे बड़ी उपलब्धि यह रही कि धरातल पर स्वच्छता लागू करने के साथ साथ परिषद जनमानस में स्वच्छता को स्थापित करने में कामयाब रही। स्वच्छता को शहर में लागू करने को लेकर पहले ही दिन से सभापति अमृत कलासुआ और आयुक्त नरपतसिंह ने स्वच्छता पर स्वयं मॉनिटरिंग की और प्रतिदिन वार्डो में निरीक्षण करना और प्रत्येक समस्या का त्वरित निवारण पर जोर दिया आज उसी का नतीजा है कि डूंगरपुर निकाय प्रदेश की एक मात्र निकाय बनी है जो तीसरी बार देश की राजधानी में स्वच्छता का अवार्ड प्राप्त किया।

शहरवासी और परिषद कार्मिक है हकदार

नगरपरिषद आयुक्त नरपतसिंह राजपुरोहित ने बताया कि तीसरी बार देश की राजधानी में सम्मानित होने पर कहा कि ये इस अवार्ड के असली हकदार समस्त शहरवासी है जिन्होंने परिषद के स्वच्छता अभियान में अपना सहयोग दिया वही इस अवार्ड के हकदार परिषद के समस्त अधिकारी और कर्मचारी भी जिन्होंने इस स्वच्छता सर्वेक्षण हेतु दिन रात एक करके इस अभियान को जनअभियान बनाया। आयुक्त ने कहा कि स्वच्छता सर्वेक्षण में परिषद के सहायक अभियंता विकास लेघा और कनिष्ठ अभिंयता लोकेश पाटीदार की मेहनत रंग लायी जिन्होंने इस सर्वेक्षण हेतु अपने आप को समर्पित कर दिया था ऐसे अधिकारी को भी बहुत बहुत धन्यवाद। आयुक्त ने वर्तमान बोर्ड के समस्त सदस्यों को भी धन्यवाद दिया। आयुक्त ने बताया कि इस बार का सर्वेक्षण 6000 अंको था जिसमे हमें 4804 अंक मिले है। डूंगरपुर निकाय को देश के छोटे शहरो की श्रेणी में सबसे स्वच्छ शहर का ख़िताब हासिल हुआ इसके साथ ही पश्चिमी जॉन में भी हमारी निकाय ने पहला स्थान हासिल किया है, वही 1 लाख से कम जनसंख्या वाली 3800 निकायों में देश में 5वा स्थान हासिल किया है।

रिपोर्ट : जगदीश तेली, राजस्थान हेड


Discover more from Khabar 24 Express Indias Leading News Network, Khabar 24 Express Live TV shows, Latest News, Breaking News in Hindi, Daily News, News Headlines

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Check Also

भुसावळ – खंडवा दरम्यान OMS विशेष तपासणी गाडीचे यशस्वी संचालन

रेल्वे सुरक्षेला बळकटी देण्याच्या आणि पायाभूत सुविधांची विश्वासार्हता सुनिश्चित करण्याच्या दृष्टीने मध्य रेल्वेच्या भुसावळ विभागाने …

Leave a Reply