बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस निधि नौटियाल ने एक शार्ट फ़िल्म बनाई है जिसका ट्रेलर Rudraa Initiatives के यूट्यूब पर लॉच हुआ है। इस शार्ट फ़िल्म “Husband Material” की स्टोरी बेहद ही शानदार है और उतनी ही मजेदार भी है। इस शार्ट फ़िल्म में कॉमेडी है ड्रामा है और वो सब कुछ है जो दर्शकों को बांधे रखेगा। निधि इस फ़िल्म को OTT समेत जल्द ही कई प्लेटफॉर्म पर रिलीज करने वाली हैं।
बता दें कि “Husband Material” नाम की इस फ़िल्म में Prince Rodey, Poorti Arya, और खुद Nidhi Nautiyal ने काम किया है। बता दें कि निधि नौटियाल छोटे पर्दे से लेकर बड़े पर्दे पर अपने अभिनय के जलवे बिखेरे चुकी हैं। निधि नौटियाल जानी मानी अभिनेत्री हैं। निधि टॉलीवुड, बॉलीवुड, व हॉलीवुड फिल्मों में भी नज़र आ चुकी हैं।
तो आप भी इस ट्रेलर को देखें और जरूर बताएं कि आपको ट्रेलर कैसा लगा।
👉 Husband Material, Gold Digger Real Story, Must Watch 👇