Breaking News
BigRoz Big Roz
Home / Bollywood / मॉडल एक्ट्रेस Vaishali Bhaoorjar ने कुछ इस हॉट अंदाज में दी दिपावली की शुभकामनाएं कि लोग बोल पड़े ये तो असली पटाखा तो ये है

मॉडल एक्ट्रेस Vaishali Bhaoorjar ने कुछ इस हॉट अंदाज में दी दिपावली की शुभकामनाएं कि लोग बोल पड़े ये तो असली पटाखा तो ये है

.

.

इस बार देश में दीवाली की अच्छी खासी धूम रही। इसकी वजह भी थी क्योंकि पिछले साल पाबंदियों के बीच दीवाली का उत्सव फीका रहा था। इस बार बॉलीवुड ने भी अपने अलग ही अंदाज में दीवाली मनाई। इसी कड़ी में मॉडल एक्ट्रेस “वैशाली भाऊरजार (Vaishali Bhaoorjar)” ने कुछ खास अंदाज में दीवाली मनाई उनकी दीवाली देखकर वैशाली के फैंस भी बोल पड़े “अरे ये तो असली पटाखा है”।

.

.

.

“वैशाली भाऊरजार (Vaishali Bhaoorjar)” मुंबई से छत्तीसगढ़ यानि आने घर दीवाली मनाने पहुंची उन्होंने खास ट्रेडिशनल लुक में दीवाली मनाई। दीवाली के अवसर पर उन्होंने लहंगा चोली पहनी जिसे देखकर उनके फैंस भी बोल पड़े वाह क्या पटाखा लग रही हो। बता दें कि वैशाली छत्तीसगढ़ की रहने वाली हैं।

“छत्तीसगढ़ के छोटे से शहर से अपनी आंखों में ढेर सारे सपने लेकर मुंबई के लिए निकली लेकिन मुंबई में वैशाली ने मॉडलिंग की दुनिया में अपना एक नाम कर दिया। किसी ने सपने में भी नहीं सोचा था कि एयरहोस्टेज बनने का सपना देखने वाली वैशाली एक दिन सफल मॉडल बन जाएंगी।
वैशाली अपने हॉट अंदाज और अपनी अदाओं से लोगों का मन मोह लेती हैं। वैशाली को लोग खूब पसंद भी कर रहे हैं।

आपको बता दें कि 24 साल की वैशाली ने ग्लैमर की दुनिया में आते ही तहलका मचा दिया है। भिलाई, छत्तीसगढ़ की खूबसूरत परी अब मुंबई में ग्लैमरस की दुनिया की नई पहचान बनती जा रही है।

हमने आपको पहले भी बताया था कि वैशाली का सपना एयरहोस्टेज बनने का था, इन्होने वाकायदा इसकी ट्रेनिंग भी ली थी, लेकिन वैशाली की आंखों में सपने सफल मॉडल एक्ट्रेस बनने के थे, लोगों के दिलों में राज करने के थे।

वैशाली ने ग्लैमरस की दुनिया में आते ही धमाल मचा दिया उन्होंने “मिस वेलेंटाइन 2016″ का ताज अपने नाम किया, ग्लैडरैग्स पेजेंट 2018 की विनर बनीं। मुम्बई पुलिस के लिए “डोंट ड्रिंक एंड ड्राइव” अवेयरनेस एड किया, बीएसएनएल के लिए एड, बड़े पेपर्स के लिए प्रिंट एड इत्यादि इनके अचीवमेंट्स रहे।”

वैशाली टीवी विज्ञापनों में भी नज़र आती रहती हैं। साथ ही कुछ ब्रांड उन्हें अपना ब्रांड एम्बेसडर बना रहे हैं जो टीवी पर भी शुरू हैं।

 वैशाली में वो “कशिश” है जो लोगों को अपनी तरफ आकर्षित कर लेती है। तभी तो इनके फैन्स दिनों दिन बढ़ते जा रहे हैं।

वैशाली के इंस्टाग्राम पर एक लाख से भी ज्यादा फॉलोवर्स हैं और उनके फ़ोटो पर हज़ारो की संख्या में लाइक्स आते हैं और उनकी वीडियोज के व्यूज की बात करें तो लाखों की संख्या में लोग उनकी वीडियोज को देखते हैं।

वैशाली अपने इंस्टाग्राम और फेसबुक पर अपने पिक्स और वीडियो अपलोड करती रहती हैं। आप भी वैशाली को फॉलो कर सकते हैं और उनके लेटेस्ट अपडेट पा सकते हैं।

.

यह खबर आपको कैसी लगी अपनी राय जरूर दें। इस खबर से संबंधित यदि कोई शिकायत है या सुझाव है तो जरूर बताएं। अगर आप यूट्यूब पर हमारी ख़बरें देख रहे हैं तो खबरों को लाइक करना, शेयर करना व हमारे चैनल को सब्सक्राइब करना न भूलें। अगर किसी के साथ कोई भी घटना घट रही है जिसे आप परेशान हैं या पीड़ित हैं। आप तुरंत हमारे व्हाट्सएप नम्बर पर जानकारी दे सकते हैं, जिससे कि आपकी समस्या का समाधान किया जा सके।
धन्यवाद।


Discover more from Khabar 24 Express Indias Leading News Network, Khabar 24 Express Live TV shows, Latest News, Breaking News in Hindi, Daily News, News Headlines

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Check Also

आरपीएफ द्वारा बडनेरा, मलकापुर, अकोला और बुरहानपुर में व्यापक जनजागरूकता अभियान

आरपीएफ द्वारा बडनेरा, मलकापुर, अकोला और बुरहानपुर में व्यापक जनजागरूकता अभियान

Leave a Reply