.
.
.
“छत्तीसगढ़ के छोटे से शहर से अपनी आंखों में ढेर सारे सपने लेकर निकली ये एक्ट्रेस-मॉडल मुम्बई में इस तरह धमाल मचाएगी, किसी ने सोचा तक नहीं था। अपने हॉट अंदाज और अपनी अदाओं से मन मोह लेने वाली इस एक्ट्रेस मॉडल को लोग खूब पसंद कर रहे हैं।” हम बात कर रहे हैं “वैशाली भाऊरजार (Vaishali Bhaoorjar)” की, आज वैशाली का जन्मदिन है। और वे अपने जन्मदिन पर अपने फैन्स को दे रही हैं इस खास अंदाज में रिटर्न गिफ्ट।
हम पहले भी वैशाली के बारे में बहुत कुछ बता चुके हैं, लेकिन आज उनका जन्मदिन है और इस खास मौके पर वैशाली अपने फैन्स को इस खास अंदाज में शुक्रिया कहते हुए नज़र आईं।
आपको बता दें कि वैशाली मीडिया में सनसनी बनती जा रही हैं। कई बार वैशाली के फैंस हमें मैसेज करके उनके बारे में, उनकी आने वाली फिल्मों के बारे में पूंछते हैं।
.
.
.
.
.
आपको बता दें कि 24 साल की वैशाली ने ग्लैमर की दुनिया में आते ही सनसनी मचा दी है। भिलाई, छत्तीसगढ़ की खूबसूरत परी अब मुम्बई में ग्लैमरस की दुनिया की नई पहचान बनती जा रही है।
हमने आपको पहले भी बताया था कि वैशाली का सपना एयरहोस्टेज बनने का था, इन्होने वाकायदा इसकी ट्रेनिंग भी ली थी, लेकिन वैशाली की आंखों में सपने हीरोइन बनने के थे, लोगों के दिलों में राज करने के थे।
वैशाली ने ग्लैमरस की दुनिया में आते ही धमाल मचा दिया उन्होंने “मिस वेलेंटाइन 2016″ का ताज अपने नाम किया, ग्लैडरैग्स पेजेंट 2018 की विनर बनीं। मुम्बई पुलिस के लिए “डोंट ड्रिंक एंड ड्राइव” अवेयरनेस एड किया, बीएसएनएल के लिए एड, बड़े पेपर्स के लिए प्रिंट एड इत्यादि इनके अचीवमेंट्स रहे।”
.
.
.
वैशाली टीवी विज्ञापनों में भी नज़र आती रहती हैं। साथ ही कुछ ब्रांड उन्हें अपना ब्रांड एम्बेसडर बना रहे हैं जो टीवी पर भी शुरू हैं।
वैशाली में वो “कशिश” है जो लोगों को अपनी तरफ आकर्षित कर लेती है। तभी तो इनके फैन्स दिनोंदिन बढ़ते जा रहे हैं।
.
.
.
वैशाली के इंस्टाग्राम पर एक लाख से भी ज्यादा फॉलोवर्स हैं और उनके फ़ोटो पर हज़ारो की संख्या में लाइक्स आते हैं और उनकी वीडियोज के व्यूज की बात करें तो लाखों की संख्या में लोग उनकी वीडियोज को देखते हैं।
हम वैशाली अपने इंस्टाग्राम और फेसबुक पर अपने पिक्स अपलोड करती रहती हैं। आप भी वैशाली को फॉलो कर सकते हैं और उनके लेटेस्ट अपडेट पा सकते हैं
.
.
.
यह खबर आपको कैसी लगी अपनी राय जरूर दें। इस खबर से संबंधित यदि कोई शिकायत है या सुझाव है तो जरूर बताएं। अगर आप यूट्यूब पर हमारी ख़बरें देख रहे हैं तो खबरों को लाइक करना, शेयर करना व हमारे चैनल को सब्सक्राइब करना न भूलें। अगर किसी के साथ कोई भी घटना घट रही है जिससे आप परेशान हैं या पीड़ित हैं। आप तुरंत हमारे व्हाट्सएप नम्बर पर जानकारी दे सकते हैं, जिससे कि आपकी समस्या का समाधान किया जा सके।
धन्यवाद।
.
.
.