Breaking News
BigRoz Big Roz
Home / Breaking News / मध्यप्रदेश वीमेंस प्रेस क्लब का मीडिया फैशन शो सम्पन्न, हर्षवर्धन प्रकाश मिस्टर मीडिया और खबर 24 एक्सप्रेस की एंकर अनुष्का राय ने मिस मीडिया का खिताब जीता

मध्यप्रदेश वीमेंस प्रेस क्लब का मीडिया फैशन शो सम्पन्न, हर्षवर्धन प्रकाश मिस्टर मीडिया और खबर 24 एक्सप्रेस की एंकर अनुष्का राय ने मिस मीडिया का खिताब जीता

मध्यप्रदेश वीमेंस प्रेस क्लब द्वारा शनिवार शाम 7 बजे मीडिया फैशन शो का आयोजन हुआ। कार्यक्रम बड़ी सफलता के साथ सम्पन्न हुआ। इस शो में खबर 24 एक्सप्रेस की एंकर अनुष्का राय ने मिस मीडिया एमपी का खिताब जीता। वहीं इंदौर के वरिष्ठ पत्रकार हर्षवर्धन प्रकाश ने मिस्टर मीडिया का खिताब जीता। बता दें कि अनुष्का राय एक अच्छी न्यूज़ एंकर हैं और महज़ 19 साल की अनुष्का काफी शानदार तरीके से न्यूज एंकरिंग करती हैं। इतनी कम उम्र में अनुष्का ने एक अच्छा मुकाम हासिल कर लिया है।

बता दें कि वीमेंस प्रेस क्लब मध्यप्रदेश की तरफ से शनिवार शाम 7 बजे होटल शेरिटन, (द ग्रांड भगवती) बाय पास इंदौर में मीडिया फैशन शो का सफल आयोजन सम्पन्न हुआ। जिसमें खबर 24 एक्सप्रेस की यंग और प्रतिभावान एंकर अनुष्का राय मिस मीडिया एमपी का खिताब मिला। वही इंदौर के वरिष्ठ पत्रकार हर्षवर्धन प्रकाश ने मिस्टर मीडिया का खिताब जीता।

कार्यक्रम के विशेष अतिथि कृषि मंत्री कमल पटेल रहे ko
वही बीजेपी के वरिष्ठ नेता पूर्व महापौर कृष्ण मुरारी मोघे व विधायक आकाश विजयवर्गीय भी शामिल हुए।

Check Also

Maharashtra: एक ऐसी महिला, जो पहले करती थी दोस्ती और इसके बाद जिस्म की आड़ में…. कर देती थी ये कांड

एक ऐसी महिला होती, जो पहले करती थी दोस्ती और इसके बाद जिस्म की आड़ में…. कर देती थी ये कांड

Leave a Reply