. . https://youtu.be/PHqnQcHCnF4 . . विश्व में फैल रही अराजकता व आपसी द्वेष भाव को देखते हुए आध्यत्मिक गुरु माँ प्रभा किरण विश्व शांति सेना की स्थापना करने जा रही हैं। माँ प्रभा किरण का कहना है कि विश्व से वैमनस्यता को खत्म करने के लिए युवाओं में चेतना जगानी होगी और इस दुनिया में शांति कायम करनी होगी। बता दें कि माँ प्रभा किरण प्रसिद्ध आध्यात्मिक गुरु हैं और इन्होंने शक्ति पुंज की स्थापना बच्चों व महिलाओं के उद्धार के लिए की थी। विश्व शांति सेना की स्थापना को लेकर माँ प्रभा किरण से बातचीत की ख़बर 24 एक्सप्रेस के मैनेजिंग एडिटर मनीष कुमार अंकुर ने। देखें यह वीडियो . https://youtu.be/PHqnQcHCnF4 . . विश्व शांति सेना का हिस्सा बनने व विश्व में शांति स्थापित करने के लिए शक्ति पुंज व माँ प्रभा किरण को मजबूत करें व ज्यादा से ज्यादा दान दें। Shakti Punj Foundation, Bank HDFC Account No. 50200041344637, IFSC : HDFC0004171 . . https://youtu.be/PHqnQcHCnF4 . विश्व शांति सेना से जुड़ने व माँ प्रभा किरण से बात करने के लिए कॉल करें, प्रभाकर शुक्ला +919389985462, 7683006501 . https://youtu.be/PHqnQcHCnF4