Breaking News
BigRoz Big Roz
Home / Bollywood / एयरपोर्ट पर सलमान खान की चेकिंग के लिए रोकने वाले जवान को मिला ये इनाम

एयरपोर्ट पर सलमान खान की चेकिंग के लिए रोकने वाले जवान को मिला ये इनाम

.

.

.

बॉलीवुड एक्टर सलमान खान को चेकिंग के लिए मुंबई एयरपोर्ट पर रोकने वाले सीआईएसएफ जवान का मोबाइल जब्त करने की खबर बीते दिन खूब वायरल हुई, लेकिन ये खबर निराधार निकली। बता दें कि सीआईएसएफ (CISF) जवान सोमनाथ मोहंती (Somnath Mohanti) पर प्रोटोकॉल उल्लंघन का आरोप लगने की बात सामने आई। कहा गया कि अधिकारियों ने सीआरपीएफ जवान का मोबाइल फोन जब्त कर लिया है और मीडिया से बात करने की वजह से उन्हें चेतावनी दी गई है, लेकिन ये सारी बातें सरासर गलत साबित हुईं। सीआईएसएफ की ओर से साफ किया गया है कि ऐसा कुछ भी नहीं हुआ है।

.

.

वहीं सीआईएसएफ (CISF) की ओर से एक न्यूज पोर्टल की खबर के कंटेंट पर आपत्ति जताते हुए ट्वीट में कहा गया, ‘इस ट्वीट में बताया गया कंटेंट गलत है और इसमें कोई भी फैक्ट नहीं है। असल में मामले से जुड़े अधिकारी को अपने कर्तव्य के निर्वहन में प्रोफेशनल रवैया रखने के लिए उपयुक्त रूप से पुरस्कृत किया गया है।’ सीआईएसएफ के आधिकारिक हैंडल से किया गया ये ट्वीट तेजी से वायरल हो रहा है। ट्वीटर यूजर्स इस पर जमकर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।.

.

.

.

बता दें कि सलमान खान टाईगर 3 की शूटिंग के लिए विदेश जा रहे थे। एयरपोर्ट पर वे जब अपनी टीम के साथ पहुंचे तो CISF के जवान ने उनसे उनकी आईडी मांगी और ठीक वैसा बर्ताब किया जैसा एक आम आदमी के साथ एयरपोर्ट पर चेकिंग के दौरान किया जाता है।

बखूबी ड्यूटी निभाने वाले जवान की अब हर की तारीफ कर रहा है। वहीं लोगों का कहना है कि जवान ने अपना धर्म बहुत अच्छे से निभाया है।

.

.

.

Check Also

Nagpur Violence पर बड़ा खुलासा, इस प्लानिंग के साथ आए थे दंगाई

नागपुर की हिंसा इस कदर हिंसक रूप धारण कर लेगी किसी ने सोचा तक नहीं …

Leave a Reply