सागवाड़ा डूंगरपुर राजस्थान
अखिल राजस्थान पुजारी महासंघ की जिला स्तरीय बैठक का सागवाड़ा स्थित पेंशनर भवन में आयोजन किया गया। बैठक में मुख्य वक्ता प्रदेश संरक्षक बद्री नारायण शर्मा गलियाकोट द्वारा 25 जुलाई को जयपुर में आयोजित सभा की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला गया।
साथ ही डोली भूमि खातेदारी में पुजारियों के नाम राजस्व रिकॉर्ड में दर्ज करने हेतु अभी तक की गई कार्यवाही से अवगत कराया गया एवं जयपुर में वैदिक विद्यालय एवं धर्मशाला बनवाने हेतु भूमि दान दाता जयपुर निवासी कमलेश शर्मा का आभार जताया गया।
इसी कड़ी में कांतिलाल शर्मा निवासी भाडगा को कार्यकारी जिलाध्यक्ष के रूप में उत्तर दायित्व सौंपा गया। बैठक में महासंघ के प्रदेश संरक्षक बद्री नारायण शर्मा, प्रदेश उपाध्यक्ष भगवान लाल सेवक सागवाड़ा, प्रदेश सचिव रतनलाल सेवक गामडी, नारायण लाल सेवक बरबोदनिया, वेलजी सेवक ठाकड़ा, वासुदेव सेवक दिवड़ा, प्रकाश सेवक पुंजपुर, जगदीश शर्मा, सुरेश सेवक लीलवासा, ईश्वरलाल सेवक कराड़ा आदि कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
बैठक का संचालन जिला महामंत्री सुरेश शर्मा द्वारा किया गया एवं आभार जिला कार्यकारी मंत्री अजय सेवक बड़ौदा द्वारा ज्ञापित किया गया
साबला से खबर 24 एक्सप्रेस के लिए कांतिलाल शर्मा की रिपोर्ट