
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने शनिवार को गैंगस्टर काला जठेड़ी की गर्लफ्रेंड लेडी डॉन अनुराधा को भी गिरफ्तार कर लिया है। अनुराधा के खिलाफ राजस्थान में हत्या, अपहरण आदि कई संगीन मामले दर्ज हैं। उसके ऊपर दस हजार रुपये का इनाम था। अनुराधा काला जठेड़ी के साथ मिलकर काम करती थी। हत्या-अपहरण के लिए कुख्यात थी। बता दें कि शुक्रवार को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल को बड़ी कामयाबी हाथ लगी। स्पेशल सेल ने देश के मोस्ट वांटेड गैंगस्टर संदीप उर्फ काला जठेड़ी को सहारनपुर, यूपी से गिरफ्तार किया। आरोपी ने पुलिस कस्टडी से फरार होने की असफल कोशिश की थी। गैंगस्टर जठेड़ी पर 7 लाख का इनाम था।
गैंगस्टर पर दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, पंजाब में कई मामले दर्ज हैं। वहीं जठेड़ी के गैंग में 200 से ज्यादा शूटर शामिल हैं। इसके ज्यादातर शूटर विदेश में है और विदेश में बैठकर शूटर इस गिरोह को चला रहा है। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने काला जठेड़ी पर मकोका लगाया हुआ है और वह एक दशक से अपराध की दुनिया पर राज कर रहा।
स्पेशल सेल डीसीपी मनीषी चंद्रा ने बताया कि स्पेशल सेल टीम काफी लम्बे वक्त से काला जठेड़ी के पीछे लगी हुई थी। इस दौरान टीम ने टेक्निकल सर्विलांस की मदद से सहारनपुर से शुक्रवार को काला जठेड़ी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी ने पुलिस से बचकर भागने का प्रयास किया, लेकिन टीम ने उसे पिस्टल से साथ मौके पर ही दबोच लिया। फिलहाल स्पेशल सेल की टीम से पूछताछ कर रही है। काला जठेड़ी को आतंक का पर्याय कहा जाने लगा था।
दिल्ली पुलिस अधिकारियों के अनुसार सोनीपत राई के गांव जठेड़ी निवासी गैंगस्टर संदीप उर्फ काला जठेड़ी दिल्ली, हरियाणा, पंजाब और राजस्थान समेत पांच राज्यों का मोस्ट वांटेड था। 12वीं तक पढ़ा काला पहले केबल ऑपरेटर था। जून 2009 में उसने रोहतक के सांपला में लूट के दौरान पहली हत्या की थी, जिसके बाद से उसके कारनामों की फेहरिस्त लंबी होती चली गई।
दिल्ली से खबर 24 एक्सप्रेस के लिए अनिल कुमार की रिपोर्ट
अगर किसी के साथ कोई भी घटना घट रही है जिससे आप परेशान हैं या पीड़ित हैं। आप तुरंत हमारे व्हाट्सएप नम्बर पर जानकारी दे सकते हैं, जिससे कि आपकी समस्या का समाधान किया जा सके। इस खबर से संबंधित कोई शिकायत है या आप हमें कोई सुझाव देना चाहते हैं तो जरूर बताएं। यह खबर आपको कैसी लगी इस बारे में अपनी राय जरूर दें। अगर यूट्यूब पर आप हमारी ख़बरें देख रहे हैं तो खबरों को लाइक करना, शेयर करना व हमारे चैनल को सब्सक्राइब करना न भूलें।
धन्यवाद।