Breaking News
BigRoz Big Roz
Home / Breaking News / आसपुर में जीटी मेहता की याद में परिवार ने लगवाई प्याऊ

आसपुर में जीटी मेहता की याद में परिवार ने लगवाई प्याऊ

जीटी मेहता की याद में परिवार द्वारा आसपुर रोडवेज डिपो में पानी का प्याऊ लगवाया एवं गायत्री परिवार द्वारा परिवहन परिसर को हरा भरा करने के लिए उनकी याद में वृक्षारोपण किया गया।

लंबे समय से राहगीरों को पानी पीने के लिए भटकते देख जीटी मेहता के परिवार ने आगे आ कर राहगीरों की समस्या का निदान किया यह परिवार वह भामाशाह है जिनका गौरव इतिहास के पन्नों में पहले से ही दर्ज है ऐसे जाने-माने जीटी मेहता उनकी धर्मपत्नी श्रीमती गंगा बाई कि समृद्धि में लोगों के पीने के लिए प्याऊ इस तपती गर्मी कॉल में लोगों की सेवा हेतु इन के पद चिन्हों पर चलते हुए गजेंद्र जी मेहता ने जीटी मेहता एवं उनकी धर्मपत्नी की याद में रोडवेज डिपो में जनता की सेवा हेतु प्याऊ का शुभारंभ किया एवं गायत्री परिवार भारत विकास परिषद द्वारा जीटी मेहता जी की यादगार में वृक्षारोपण का कार्य भी किया।

इस अवसर पर उपखंड अधिकारी प्रवीण कुमार मीणा, सीआई थानाधिकारी अधिकारी संजीव स्वामी, रोडवेज डिपो अधिकारी भंवरलाल जाट, तहसीलदार वीरेंद्र सिंह, प्रधान केसर देवी, उपप्रधान सुरेंद्र सिंह रामा, कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष करण सिंह चौहान, गजराज सिंह, पत्रकार संघ अध्यक्ष जयेश भावसार, दिनेश डबरावत, एवं संयुक्त मेहता परिवार मौजूद रहा।

रिपोर्ट : आसपुर ब्यूरो, हेमन्त जोशी

Check Also

शिवजयंतीच्या दिनी डॉ.निलेश राणे यांचा मानाच्या शिवभूषण पुरस्काराने गौरव

भुसावळ (जि.जळगांव) येथे शिवजयंतीनिमित्त डॉ. निलेश राणे यांना त्यांच्या देश व परदेशातील उल्लेखनीय कार्याबद्दल मानाचा …

Leave a Reply