Breaking News
BigRoz Big Roz
Home / Breaking News / बूंदी में शुरू हुआ अपना मित्र परिषद का पुस्तकालय

बूंदी में शुरू हुआ अपना मित्र परिषद का पुस्तकालय

  • निर्धन छात्रों को मिलेगी शिक्षण सामग्री

बूंदी. अपना मित्र परिषद खटीक समाज शाखा बूंदी द्वारा रविवार को न्यु कालौनी बूंदी में पुस्तकालय का विधिवत उद्घाटन किया।
दोपहर 1 बजे न्यू कॉलोनी में पुस्तकालय का वर्चुअल लोकार्पण कार्यक्रम हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि महेंद्र वर्मा अधिशासी अभियंता अध्यक्षता डॉ शुभेंदु दत्त खरेडिया ने की। कार्यक्रम की शुरुआत बाबा साहब अंबेडकर के चित्र पर माल्यार्पण कर शुरू किया।
जिला प्रभारी गोपाललाल खरेडिया ने पुस्तकालय यहां स्थापित के बारे में विस्तार से जानकारी देते बताएं यहां जिले के समाज के निर्धन बालकों को पुस्तकालय से पुस्तकें के उपलब्धि करवाई जाएगी ताकि वो शिक्षा के क्षेत्र में आगे बड़े। पुस्तकालय प्रभारी सत्यनारायण बसवाल,जिला संयोजक वीरेंद्र बबेरवाल, कोषाध्यक्ष फूलचंद सुहल, राजेंद्र खीचीं, बजरंग लाल खरेड़िया, तुलसीराम , बालमुकंद सुहल, रामलाल, रामरतन, हेमराज, मनोज खटीक सुरेंद्र परीडवाल समाज जन उपस्थित हुए। पहले दिन 20 छात्रों ने पंजीयन करवाया। प्रदेश में 11 जिलों में रविवार को एक साथ पुस्तकालयों का शुभारंभ है।

बूंदी से खबर 24 एक्सप्रेस के लिये राजेश तंवर की रिपोर्ट

Check Also

Meerut के Saurabh हत्याकांड पर मुस्कान की मां का बड़ा बयान, हमारी बेटी ही अय्याश थी

Meerut के Saurabh हत्याकांड पर मुस्कान की मां का बड़ा बयान, हमारी बेटी अय्याश थी

Leave a Reply