राजेश तंवर
लाखेरी 10/07/2020
शुक्रवार को प्रधानमंत्री मातृत्व सुरक्षा अभियान के तहत गर्भवती महिलाओं की जांच एवं उचित इलाज हेतु लाखेरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर शिविर का आयोजन किया गया। इस कैंप में लाखेरी एवं आसपास के क्षेत्र की गर्भवती महिलाओं ने आकर अपने स्वास्थ्य की जांच करवाई एवं दवाइया प्राप्त की।
आपको बता दें कि प्रत्येक महीने की 9 तारीख को इसी तरह का कैंप आयोजित होता है जिससे गर्भवती महिलाओं की सुरक्षा का ध्यान रखा जाता है इस संदर्भ में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डॉ मनीष पिपलिया ने बताया कि हमने प्रधानमंत्री मातृत्व सुरक्षा अभियान के तहत कैंप लगाया जिसमें करीबन 40 से 50 महिलाओं ने अपना परीक्षण करवाया परीक्षण के तहत उनका ब्लड प्रेशर एवं खून की कमी व अन्य तरह की जांच करवाई गयी, जिससे प्रसव के समय किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं आए। जिस महिला के सामान्य प्रसव में परेशानी हो तो उसे बूंदी उचित इलाज हेतु भेजते हैं जिससे गर्भवती महिला को किसी भी प्रकार की असुविधा एवं परेशानी का सामना ना करना पड़े।
बून्दी से खबर 24 एक्सप्रेस के लिए चीफ ब्यूरो राजेश तंवर की रिपोर्ट