Home/Breaking News/राजस्थान में लगा लॉकडाउन 19 अप्रैल से 3 मई तक रियायतों के साथ ‘तालाबंदी’, जानिए क्या रहेगा बंद और कहां मिलेगी छूट : हरिमोहन राठौड़ की रिपोर्ट
राजस्थान में लगा लॉकडाउन 19 अप्रैल से 3 मई तक रियायतों के साथ ‘तालाबंदी’, जानिए क्या रहेगा बंद और कहां मिलेगी छूट : हरिमोहन राठौड़ की रिपोर्ट
राजस्थान (Rajasthan) में 19 अप्रैल सुबह 5 से 3 मई की सुबह 5 बजे तक पूरे प्रदेश में ‘जन अनुशासन पखवाड़ा’ मनाया जाएगा. कोरोना वायरस महामारी (Corona Virus Epidemic) के बढ़ते प्रकोप के बीच राजस्थान सरकार (Rajasthan Government) ने नई गाइडलाइन (New Guideline) जारी की है. इसमें कहा गया है कि 19 अप्रैल सुबह 5 से 3 मई की सुबह 5 बजे तक संपूर्ण प्रदेश में ‘जन अनुशासन पखवाड़ा’ मनाया जाएगा. ऐसा कह सकते हैं कि राज्य में 19 अप्रैल से 3 मई तक कुछ जरूरी रियायतों के साथ लॉकडाउन लगा दिया गया है. इस दौरान जरूरी सेवाओं को छोड़ सभी सरकारी दफ्तर बंद रहेंगे. बाजार-माल-सिनेमाघर भी बंद रहेंगे. इसके अलावा भी कई सेवाओं पर रोक लगाई गई है.