उपखंड मजिस्ट्रेट रामसुख गुर्जर की अध्यक्षता में व्यापारियों के साथ बैठक में सुबह 8:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक बाजार खुलने पर सहमति बनी।
गाइडलाइन के मुताबिक बाजार खुलने पर सभी व्यापारियों ने सहमति जताई। वहीं शराब की दुकानें शाम 5:00 बजे तक खुली रहेगी, होटल व रेस्टोरेंट 2:00 बजे तक इसके बाद रात्रि 8:00 बजे तक होम डिलीवरी कर सकते हैं।
बैठक में एसडीएम रामसुख गुर्जर ने कहा कि गाइडलाइन का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी और जन अनुशासन पखवाड़े के दौरान किसी भी दुकानदार व व्यापारी द्वारा अगर कालाबाजारी की गई तो उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई होगी अधिकारियों द्वारा क्षेत्र में कालाबाजारी पर गुप्त तरीके से नजर रखी जाएगी।
चित्तौड़गढ़ से मेवाड़ ब्यूरो चीफ हरीमोहन राठौड़ की रिपोर्ट