कोटा : बेकाबू हुआ कोरोना, प्रशासन ने बड़ाई सख्ती, मास्क नही लगाने पर जुर्माना।
राज्य में रविवार को 1729 नए कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। इनमें 225 नए केस कोटा में सामने आए हैं। चिकित्सा विभाग की रिपोर्ट के अनुसार सबसे ज्यादा 258 नए कोरोना पॉजिटिव जयपुर में मिले हैं। दूसरे नंबर पर कोटा है, जहां 225 नए कोरोना पॉजिटिव सामने आए हैं। शहर में इतनी बड़ी संख्या में केस आने के बाद एक बार फिर प्रशासन ने कड़ा रुख अख्तियार कर लिया हैं। वही जोधपुर में 194, अजमेर व भीलवाड़ा में 96, डूंगरपुर में 85 व उदयपुर में 137 नए कोरोना पॉजिटिव मिले हैं।
राज्य में अब एक्टिव केसेज 12 हजार 878 हो गए हैं।
प्रशासन की बड़ी कार्यवाही।
कोटा जिला प्रशासन ने कोरोना गाइड लाइन के उल्लंघन पर रविवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए झालावाड़ रोड स्थित बेस्ट प्राइज मार्ट को सीज कर दिया गया है। कार्रवाई के समय सौ से अधिक लोग बेस्ट प्राइस में बगैर मास्क के मौजूद थे। भारी बल पुलिस तैनात रहा। कार्यवाही के बाद हड़कंप मच गया।
कोरो ना के बढ़ते मामले के बाद उधर सरकार ने भी सख्त रवैया अपनाया। कोरोना को लेकर गहलोत सरकार की नई गाइडलाइन केे तहत नाईट कर्फ्यू का समय वही रहेगा लेकिन वीक एंड में बंद रहे जिम, रेस्टोरेंट, स्विमिंग पुल, सिनेमा हॉल, शुक्रवार रात 9 से सोमवार सुबह 6 बजे तक रहेंगे ये सभी बंद। शादी समारोह में 50 लोगो को ही अनुमति।