सागवाड़ा,डूंगरपुर
9 मार्च 2021
जिला कलेक्टर डूंगरपुर सुरेश ओला मंगलवार देर सांय सागवाड़ा पहुंचे तथा हालातों का जायजा लिया।
जिला कलेक्टर ओला सागवाड़ा के कोरोना वायरस संक्रमित क्षेत्र बोहरा वाड़ी में पहुंचे तथा कोविड-19 संक्रमित होम क्वॉरेंटाइन मरीजों से संवाद कर उनके स्वास्थ्य तथा आवश्यक सामग्री की उपलब्धता की जानकारी ली।
उन्होंने संक्रमितों से दवाइयों की उपलब्धता, खाद्य एवं राशन सामग्री, दैनिक वस्तुओं की आवश्यकता एवं उपलब्धता, स्वास्थ्य के गुणांक आदि के बारे में भी संक्रमित ओं से सीधा संवाद कर जानकारी प्राप्त की।
होम क्वॉरेंटाइन मरीजों को भी इस प्रकार जिला कलेक्टर द्वारा स्वयं घर आकर स्वास्थ्य एवं आवश्यकताओं की जानकारी लेने पर भावुक होते हुए खुशी व्यक्त की।
उन्होंने अपने स्वास्थ्य से लेकर अन्य तमाम जानकारियां दी तथा कहा कि इस तरह के संवाद से हौसला अफजाई हुई है
नगर वासियों द्वारा जिला कलेक्टर ओला द्वारा की गई व्यवस्थाओं एवं आत्मीय व्यवहार से अभिभूत होते हुए स्वागत किया तथा आभार भी व्यक्त किया।
इस अवसर पर उपखंड अधिकारी सागवाड़ा राजीव द्विवेदी तहसीलदार डॉक्टर मयूर शर्मा एवं एसएचओ निरंजन भी मौजूद रहे।
जिला कलेक्टर रुलाने एक पुरुष संक्रमित एवं तीन महिला संक्रमितओं से घर जाकर हालचाल पूछा।
रिपोर्ट राजस्थान ब्यूरो
जगदीश तेली
Khabar24एक्सप्रेस
राजस्थान