बिहार में कानून का राज नहीं बल्कि गुंडाराज है। यहां पर बदमाशों के अंदर कानून का कोई खौफ नहीं है। बदमाश आये दिन कोई न कोई वारदात करते रहते हैं और कानून को ठेंगा दिखाते रहते हैं।
ऐसा ही एक मामला बिहार के सुपौल जिले से सुनने में आया। यहां एक व्यक्ति की सिर्फ इसलिए हत्या कर दी गई क्योंकि उसके पिता ने 20 रुपये का पान मसाला उधार देने से इनकार कर दिया था। घटना सोमवार सुबह की त्रिवेणीगंज इलाके की है, जब आरोपी अजीत कुमार ने मिथिलेश नामक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी।
जानकारी के अनुसार, अजीत कुमार का मिथिलेश के पिता से रविवार को झगड़ा हुआ था। यह झगड़ा इसलिए हुआ था क्योंकि मिथिलेश के पिता ने उसे 20 रुपये का पान मसाला उधार देने से इनकार कर दिया था। इससे आक्रोशित अजीत अगले दिन अपने साथियों को लेकर आया।
लेकिन, दुकान पर मिथिलेश था और अजीत ने उसी से झगड़ना शुरू कर दिया और बाद में पिस्तौल निकाल गोली मारकर उसकी हत्या कर दी। मिथिलेश का बड़ा भाई भी पास में ही था, गोली चलने की आवाज सुनकर वह वहां पहुंचा लेकिन जब तक अपराधी वहां से फरार हो चुके थे।