राजस्थान के बाँसवाड़ा जिले के पालोदा माइंस में 200 रुपये की नकली रसीद बना कर अवैध वसूली करने का मामला सामने आया है।
बाँसवाड़ा उदयपुर मुख्य राज मार्ग पर लम्बी कतार में लगे ट्रैक्टर मालिकों ने Khabar24 Express की राजस्थान की टीम को फोन पर सूचित किया और बताया कि पालोदा माइन्स से कुछ लोग लसाड़ा वजन कांटे के पास बैठे रहते हैं जो पत्थर से भरे ट्रैक्टर को रोक कर 200 रुपये की नकली रसीद दे कर जबरन अवैध वसूली करते हैं। और पैसे नहीं देने पर गाली गलोच, मारपीट पर उतारु हो जाते हैं।
ट्रैक्टर मालिकों ने बताया कि जब 200 रूपए की अवैध रसीद के बारे में विभाग से जानकारी मांगी तो उन्होंने मना कर दिया कि यह 200 रुपये की कोई रसीद विभाग की तरफ से है ही नहीं, ये अवैध है। लेकिन जब इसकी शिकायत की गई तो इन अवैध वसूली वालों पर कोई कार्रवाई नहीं हुई।
हमारी टीम ने कुछ ट्रैक्टर मालिको से बात की तो उन्होंने बताया कि विभाग की मिलीभगत से जबरन वसूली की जा रही है जो सरासर गुंडागर्दी को बढ़ावा दिया जा रहा है।
उन्होंने ने कहा कि हम लोग माइंस का रद्दी माल उठाकर लाते हैं जिनकी कोई रायल्टी नही भरनी पड़ती है। अगर खनन विभाग कोई कार्रवाई करता है तो हमें 1लाख रुपये तक जुर्माना भरना पड़ता है।
ट्रैक्टर मालिको में काफी गुस्सा एवम आक्रोश देखा गया। उन्होंने प्रशासन से अपील की अवैध वसुली करने वालों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कारवाई हो।
सवाल यह उठता है कि इतना बड़ा अवैध वसूली का रैकेट चल रहा है और प्रशासन को इसकी भनक तक नहीं लगी? ऐसा तो नहीं कि प्रशासन इन गुंडों को सरंक्षण देकर अवैध वसूली का धंधा करवा रहा हो?
साबला से खबर 24 एक्सप्रेस के लिए जगदीश तेली व कान्तिलाल शर्मा की संयुक्त रिपोर्ट