पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे को दरकिनार किए जाने से नाराज़ उनके समर्थकों ने अब राजस्थान में भाजपा से अलग अपना नया राजनीतिक मंच बना लिया है, जिसका नाम दिया गया है वसुंधरा राजे समर्थक राजस्थान मंच। इसके अलावा टीम वसुंधरा के नाम से भी सोशल मीडिया में इसी मंच का एक अलग संगठन बनाया गया है।
इतना ही नहीं यह भी कहा जा रहा है कि पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे बीजेपी से इस्तीफा देकर राजस्थान में जल्द अपनी नई राजनीतिक पार्टी बना सकती हैं।
राजस्थान में वसुंधरा समर्थकों ने हर जिले में अपना जिलाध्यक्ष बनाना शुरू कर दिया है। इसके अलावा युवा संगठन और महिला संगठन भी तैयार किए जा रहे हैं। भाजपा में यह पहली बार हो रहा है कि पार्टी के संगठन से अलग होकर किसी नेता के समर्थन में अलग संगठन तैयार किया जा रहा है।
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने जेपी नड्डा से मुलाकात की है और इस मामले से उन्हें अवगत करवाया गया है।
सतीश पूनिया ने कहा कि इस बात की जानकारी भाजपा को है जो लोग इस संगठन में काम कर रहे हैं वह लोग भाजपा में सक्रिय सदस्य नहीं हैं। भाजपा व्यक्ति आधारित पार्टी नहीं हैं, यह संगठन आधारित पार्टी है। पार्टी में ऐसी कोई परंपरा नहीं रही है कि समर्थक अपनी टीम घोषित कर दें। उन्होंने कहा कि वसुंधरा समर्थकों ने अपनी टीम बना ली है। इस मामले में केंद्रीय नेतृत्व को खबर है। हमें जैसा आदेश मिलेगा, वैसा ही किया जाएगा।
लेकिन फिलहाल ऐसा लग रहा है कि बीजेपी और वसुंधरा राजे में ठन गयी है, वसुंधरा जल्द बीजेपी से अलग होकर नई पार्टी का ऐलान कर सकती हैं।
राजस्थान से खबर 24 एक्सप्रेस के लिए जगदीश तेली की रिपोर्ट