डूंगरपुर, राजस्थान : जिला कलक्टर की अध्यक्षता में बर्ड फ्लू प्रकोप से सतर्कता बरतने सम्बन्धित बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक में जिला कलक्टर ओला ने पशुपालन विभाग एवं जिले के अन्य विभागों को समन्वय स्थापित करते हुए बर्ड फ्लू चुनौती एवं आपदा से पूर्ण सजग रहते हुए प्रभावी मॉनिटरिंग एवं समुचित प्रबंधन के निर्देश दिये।
बैठक के प्रारंभ में संयुक्त निदेशक पशुपालन विभाग डॉ. कमलेश रजवानिया ने बर्ड फ्लू के बारें में जानकारी दी।
उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि विगत तीन दिवस में चार चिडिया, एक उल्लु व दो कबुतर की मृत्यु हुई है, जो बर्ड फ्लू से नही हुई है।
बैठक में जिला कलक्टर ओला ने कंट्रोल रूम स्थापित करने एवं त्वरित कार्यवाही हेतु दल गठन करने के निर्देश प्रदान किये।
साथ ही मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को सैम्पलिंग दल हेतु पीपीई किट उपलब्ध करवाने तथा उप वन संरक्षक को वन विभाग में स्थित जलाशयों की सूची तत्काल पशुपालन विभाग को उपलब्ध करवाने के निर्देश प्रदान किये।
इसके साथ ही आपदा की स्थिति में बचाव एवं राहत हेतु पूर्व से ही एक्शन प्लान तैयार रखने के निर्देश प्रदान किये।
बैठक में नोडल अधिकारी डॉ. कल्पना ने कहा कि आमजन एवं मुर्गी पालक किसी भी प्रकार से भयभीत न हो, त्वरित कार्यवाही हेतु प्रभावी कार्यवाही एवं कार्य योजना बनाई गई है।
कंट्रोल रूम स्थापित, त्वरित कार्यवाही दल गठित:
संयुक्त निदेशक पशुपालन विभाग डॉ रजवानिया ने बताया कि जिले में वर्तमान में बर्ड फ्लू प्रकोप से बचाव हेतु 24 घण्टे कार्यरत कन्ट्रोल रुम की स्थापना की गई है,
जिसका दूरभाष नम्बर 02964-232356 है तथा नोडल अधिकारी का नम्बर 7014959145 तथा डॉ. शान्तनु शर्मा वी.ओ. पोलिक्लिनिक डूंगरपुर का मोबाईल नम्बर 9664423189 है।
उन्होंने बताया कि जिले में स्थित नौ नोडल क्षेत्र में एवं जिला स्तर पर त्वरित कार्यवाही दल का गठन कर लिया गया है।
रिपोर्ट राजस्थान ब्यूरो चीफ, जगदीश तेली, खबर 24 एक्सप्रेस