Breaking News
BigRoz Big Roz
Home / Breaking News / आज दिनांक 01-01-2021 को नव वर्ष के उपलक्ष्य में सुबह 7.00 बजे से शाम 5.00 बजे तक स्वामी सत्येन्द्र जी महाराज के तत्वावधान में satyasme मिशन, शनि देव मन्दिर, कचहरी रोड, बुलंदशहर में सामाजिक दूरी का पूर्ण रूप से पालन करते हुए, सर्व मंगल कारी हवन का आयोजन किया गया नव वर्ष के उपलक्ष्य में किया गया।

आज दिनांक 01-01-2021 को नव वर्ष के उपलक्ष्य में सुबह 7.00 बजे से शाम 5.00 बजे तक स्वामी सत्येन्द्र जी महाराज के तत्वावधान में satyasme मिशन, शनि देव मन्दिर, कचहरी रोड, बुलंदशहर में सामाजिक दूरी का पूर्ण रूप से पालन करते हुए, सर्व मंगल कारी हवन का आयोजन किया गया नव वर्ष के उपलक्ष्य में किया गया।

कोरोनॉ महामारी के चलते, सभी आने वाले भक्तों के हाथ प्रवेश द्वार पर sanataize कराए गए
और भक्तों को मास्क भी दिए गए।

सोशल डिस्टनसिंग का पूर्ण रूप से पालन करते हुए, भक्तो ने अपने गोले हवन कुंड में मंत्रो उच्चार के साथ अर्पित किए।

आश्रम में भीड़ भाड़ न हो इस को सुनश्चित करते हुए , भक्तों को आहुति के बाद तुरंत प्रस्थान कराया गया।

गुरुदेव स्वामी सत्येन्द्र स्वामी जी ने बताया कि कोरोनॉ से लड़ने में समाजिक दूरी विशेष रूप से लाभ प्रद है।

नव वर्ष के उपलक्ष्य में सर्व मंगल कारी हवन के माध्यम से सभी भक्तो को शुभकामनाएं दी और नियमित रूप से पफ़सी योग और रेही क्रिया करने का उपदेश दिया।
और बताया की
कोरोनॉ जैसे महामारी हमारी परीक्षा लेती है, और हमारा तप, जप और दान हम को इनसे बचने में सहायता प्रदान करता है।

Swami Satyandra ji maharaj, Satyasmee Mission, Bulandshahr

Check Also

Nagpur हिंसा के ऊपर Chandrashekhar Bawankule ने की ये अपील

नागपुर में अफवाह के बाद जिस तरह की आग लगी उससे हर कोई हैरान है। …

Leave a Reply