पिंडावल,साबला
गांव में चोरियों एवं संदिग्ध गतिविधियों पर तीसरी नजर यानी सीसीटीवी कैमरों से भी नजर रखी जाएगी।
इसको लेकर गांव को डिजिटल बनाते हुए विभिन्न स्थानों पर 16 केमेरे लगाए जा रहे हैं।
गांव के विभिन्न स्थानों का चयन कर शुक्रवार से काम भी शुरू कर दिया है।जैसे पशुराम चौक,शिव मंदिर, गांधी चौक, जवाहर चौक, नारायण चौक, कालिका माता चौक, ढाला पाती, आदि मुख्य प्रवेशद्वार पर सीसीटीवी लगवाये जायेगे
इसके लिए भामाशाहों का भी सहयोग लिया जाएगा।साबला थाना प्रभारी मनीष कुमार के मार्ग दर्शन में गांव के युवाओं के नेतृत्व में विभिन्न स्थानों की लोकेशन देखी गई।
उल्लेखनीय है कि गांव में लगातार चोरों की आहट हो रही है गांव में दो बार चोरी की वारदात हो चुकी है इसमें एक बार भारी नुकसान भी हो चुका है।
चोरों के डर से गांव के युवा रात भर में टीमें गठित कर पुलिस के सहयोग से गस्त लगाकर जागरण भी कर रहे हैं।
इसको लेकर ग्रामीणों की ओर से केमेरे लगवाने की मांग भी पंचायत से की थी।
इस अवसर पर उपसरपंच एसबी उपाध्याय,वार्ड पंच कैलाश दनोत, हरीश खेमोत, महेंद्र उपाध्याय, प्रकाश मीणा, प्रकाश उपाध्याय,गगन उपाध्याय, रितेश डाईयोत, दिनेश उपाध्याय, सुनील कानोत,सहित ग्रामीण मौजूद रहे।
रिपोर्ट राजस्थान ब्यूरो जगदीश तेली